Advertisement

ट्रेंडिंग

पहले गोली मारती है, फिर परिवार को लाश लौटाने के हजारों रूपए वसूलती है म्यांमार सेना

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • 1/8

फरवरी के महीने में तख्तापलट होने के बाद से ही म्यांमार में जबरदस्त तनाव की स्थिति बनी हुई है. लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले सैंकड़ों लोगों को म्यांमार सेना मौत के घाट उतार चुकी है और अब एक और चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है.
 

  • 2/8

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार की सेना प्रदर्शनकारियों को मारने के बाद उनके शवों को वापस उनके घर वालों को लौटाने के लिए 85 डॉलर्स यानी लगभग 6 हजार रूपए से अधिक वसूल रही है. म्यांमार के लोग भी तमाम परेशानियों के बावजूद लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

  • 3/8

रिपोर्ट्स के अनुसार, बागो शहर में 82 प्रदर्शनकारियों को म्यांमार की सेना ने मार गिराया था. माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है. इसके बाद बागो यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन ने फेसबुक पर एक पोस्ट के सहारे इस क्षेत्र को लेकर अपडेट दिया था.
 

Advertisement
  • 4/8

इस पोस्ट में ये भी लिखा था कि म्यांमार की मिलिट्री 120 हजार म्यांमार क्यात यानी लगभग 6 हजार रूपए उन लोगों से वसूल रही है जो अपने परिवार के लोगों या रिश्तेदारों की लाशों को ले जाना चाहते हैं. बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, वहां मौजूद चश्मदीदों ने ये भी कहा कि कोई भी चीज जो हिल रही थी, उन पर सिक्योरिटी फोर्स ने खतरनाक हमले किए. 

  • 5/8


कई रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि जब प्रदर्शनकारियों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो सेना ने उसमें भी दखल देने की कोशिश की और सेना ने ओपन फायरिंग के साथ ही ग्रेनेड्स भी फेंके थे. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी. 

  • 6/8

म्यांमार में सेना के एक्शन को लेकर दुनिया भर से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जर्मनी, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों के अलावा संयुक्त राष्ट्र महासचिव भी म्यांमार के हालातों पर चिंता जाहिर कर चुके हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी से अब तक 700 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है
 

Advertisement
  • 7/8


गौरतलब है कि म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद 27 मार्च का दिन प्रदर्शनकारियों के लिए सबसे अधिक हिंसक साबित हुआ था और इस दिन लगभग 170 लोग मारे गए थे. वही म्यांमार की ब्यूटी क्वीन को भी सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. 

  • 8/8

दरअसल इस ब्यूटी क्वीन ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर पूरी दुनिया को म्यांमार के हालातों पर ध्यान देने के लिए कहा था. इसके बाद से ही उनके खिलाफ कैंपेन चल रहा है. इस ब्यूटी क्वीन पर म्यांमार में अरेस्ट होने का खतरा भी मंडरा रहा है इसलिए वे अब तक घर वापस नहीं लौटी हैं. (सभी फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement