Advertisement

ट्रेंडिंग

'नीरज चोपड़ा को XUV700 दीजिए', यूजर के कमेंट पर आनंद महिंद्रा ने दिया ये जवाब

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • 1/8

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर इतिहास रच दिया. इस शानदार उपलब्धि के लिए नीरज पर इनामों की बारिश हो रही है. इस बीच ट्विटर पर एक यूजर ने 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा के लिए Mahindra XUV700 की डिमांड कर दी, जिस पर बिजनेसमैन आनंद्र महिंद्रा (Anand Mahindra) ने रिएक्ट किया है. 

(फोटो- पीटीआई) 

  • 2/8

दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा से नीरज को XUV700 देने की मांग की, जिसपर आनंद महिंद्रा ने हामी भर दी. महिंद्रा ने अपनी कंपनी से कहा कि नीरज चोपड़ा के लिए एक्सयूवी 700 तैयार रखें.

(फोटो- गेटी) 

  • 3/8

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा, ''हां सचमुच, हमारे गोल्डन एथलीट को एक XUV700 गिफ्ट में देना मेरा व्यक्तिगत सौभाग्य और सम्मान होगा.'' 

(फोटो- पीटीआई) 

Advertisement
  • 4/8

इसके बाद उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर को टैग करते हुए लिखा कि कृपया उनके (नीरज) लिए एक एक्सयूवी 700 तैयार रखें. इस तरह महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को गिफ्ट में XUV700 देने का वादा किया है. 

(फोटो- Anand Mahindra) 

  • 5/8

एक अन्य ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने फिल्म बाहुबली के हीरो की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "हम सब आपकी सेना में हैं, बाहुबली." आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा आर्मी में सूबेदार भी हैं.

(फोटो- पीटीआई) 

  • 6/8

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में सफलता का झंडा गाड़ने वाले नीरज चोपड़ा को सिर्फ बधाई संदेश नहीं दिए जा रहे हैं, बल्कि बड़े-बड़े इनाम भी मिलते दिख रहे हैं. जैवलिन में गोल्ड मेडल मिलते ही उन पर धन वर्षा शुरू हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस स्टार खिलाड़ी को राज्य सरकार की तरफ से 6 करोड़ रुपये और क्लास-1 की नौकरी देने का ऐलान किया है.

(फोटो- गेटी) 

Advertisement
  • 7/8

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी नीरज को 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. मणिपुर सरकार भी नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये देगी. आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी नीरज को एक करोड़ देने का ऐलान किया है. वहीं इंडिगो की तरफ से नीरज के लिए पूरे एक साल के लिए फ्री टिकट का ऐलान कर दिया गया है.

(फोटो- गेटी) 

  • 8/8

BCCI ने भी टोक्यो ओलंपिक के तमाम खिलाड़ियों को सम्मान देने का ऐलान किया. एक तरफ नीरज को एक करोड़ देने की बात कही गई तो वहीं चनू, रवि धहिया को 50 लाख देने का ऐलान हुआ. सिंधु और बजरंग पुनिया को भी 25 लाख रुपये देने की घोषणा हुई. 

(फोटो- पीटीआई)  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement