Advertisement

ट्रेंडिंग

नेपाल ने लगाई गुहार, नोटबंदी में बंद हुए पुराने नोट वापस ले भारत

aajtak.in
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • 1/5

नेपाल ने एक बार फिर से भारत सरकार से गुहार लगाई है कि वो अपने पैसे वापस ले जाए क्योंकि उसके पास भारत में नोटबंदी के समय बंद हो चुके 500 और 1000 रुपये के नोट पड़े हैं.

  • 2/5

दरअसल, नेपाल के पास 500 और 1000 रुपये के नोट के 7 करोड़ रुपये हैं. नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने शुक्रवार को कहा कि भारत इन नोटों को वापस लेने की ‘व्यवस्था’ नहीं कर रहा है.

  • 3/5

हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि पड़ोसी देश जल्द बंद नोटों को वापस लेने के लिए कदम उठाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय बैंक के पास 7 करोड़ रुपये के बंद हो चुके भारतीय नोट पड़े हैं.

Advertisement
  • 4/5

ग्यावली ने बताया कि सभी नोट बैंकिंग चैनल के जरिए नेपाल में पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक नोटबंदी से नेपाल और भूटान दोनों प्रभावित हुए थे क्योंकि यहां भारतीय मुद्रा का इस्तेमाल होता रहता है.

  • 5/5

भारत सरकार ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद करने की घोषणा की थी. हालांकि विपक्ष ने इस फैसले की खूब आलोचना भी की थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement