Advertisement

ट्रेंडिंग

एयर इंडिया की फ्लाइट में भरी उड़ान, पति-पत्नी निकले कोरोना पॉजिटिव

aajtak.in
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • 1/5

आठ जून को कोरोना मुक्त घोषित किए गए न्यूजीलैंड में वायरस संक्रमण के कुछ नए मामले सामने आए हैं. भारत से अपने देश न्यूजीलैंड पहुंचे पति-पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. theguardian.com की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने एयर इंडिया की AI1306 फ्लाइट में सफर किया था.

  • 2/5

आठ जून को कोरोना फ्री न्यूजीलैंड में 16 जून को भी दो मामले सामने आए थे जब दो ब्रिटिश महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. अब भारत से आने वाले पति और पत्नी पॉजिटव पाए गए हैं. हालांकि, काफी कम उम्र होने की वजह से कपल के बच्चे का कोरोना टेस्ट नहीं हो पाया है. डर है कि साथ ट्रैवल करने की वजह से वह भी पॉजिटिव होगा.

  • 3/5

एयर इंडिया की Repatriation Flight से कपल अपने देश पहुंचा था. न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. एशली ब्लूमफील्ड ने कहा कि कपल में पहले लक्षण नहीं था. लेकिन क्वारनटीन के दौरान उनकी रूटीन जांच की गई तो वे पॉजिटिव निकले.

Advertisement
  • 4/5

न्यूजीलैंड आने वाले हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से क्वारनटीन में 14 दिन तक रहना होता है. क्वारनटीन के दौरान तीसरे और 12वें दिन उनका कोरोना टेस्ट किया जाता है, भले ही उनमें कोई लक्षण नहीं हों.

  • 5/5

डॉ. एशली ब्लूमफील्ड ने कहा कि न्यूजीलैंड हमेशा से ऐसा मानता रहा है कि अन्य देशों से न्यूजीलैंड के नागरिकों के घर लौटने की वजह से नए केस आएंगे. उन्होंने कहा कि घर लौटने वाले न्यूजीलैंड के नागरिकों की संख्या बढ़ रही है. ब्लूमफील्ड ने यह भी कहा कि इसकी संभावना अधिक है कि उच्च संक्रमण दर वाले देश, जैसे कि भारत से काफी लोग वापस आ सकते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement