Advertisement

ट्रेंडिंग

भैंस के लिए बहू को जला दिया, फतेहपुर का है मामला

aajtak.in
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST
  • 1/5

यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अकिलाबाद गांव में दहेज में भैस की मांग न पूरी होने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता को जिन्दा जला द‍िया और वहां से भाग गए.

  • 2/5

नव विवाहिता को जलता देख पड़ोसियों ने महिला को 108 एम्बुलेंस से ले जाकर ज‍िला हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत नाजुक देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया.

  • 3/5

वहीं, झुलसी नवविवाहिता के परिजनों ने आरोप लगाया क‍ि बेटी को 6 दिन पूर्व ससुराल से उसका पति लेकर आया था. वह उसे मारता पीटता था और दहेज में भैंस और फ्रिज नहीं लेकर आई, यह कहकर ताना देता था. मंगलवार को पति, सास-ससुर और देवर ने साथ मिलकर मार-पीटकर जिन्दा जला दिया. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

Advertisement
  • 4/5

नवविवाहिता का इलाज कर रहे डॉक्टर की मानें तो महिला 95 फीसदी जली हुई है. न‍व‍ व‍िवाह‍िता की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर हॉस्प‍िटल के लिए रेफर कर दिया गया.

  • 5/5

पुलि‍स महकमे के अफसर डीएसपी कपिलदेव मिश्रा ने बताया की एक महिला को जलाने का मामला सामने आया है, इस मामले में साक्ष्य जमा कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement