संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के यूटा (Utah) में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सड़क हादसे का जिम्मेदार कोई बुजुर्ग, युवा या किशोर नहीं, बल्कि नौ साल की बच्ची है. पुलिस के जवानों ने जब कार में नौ साल की बच्ची के साथ उसकी चार साल की बहन को देखा तो हैरान रह गए. (फोटो- WVC Police/Twitter)
यूटा पुलिस ने कहा कि उन्हें "काफी आश्चर्य" हुआ जब उन्होंने बुधवार की सुबह एक नौ वर्षीय लड़की को अपनी चार साल की बहन के साथ कार चलाते हुए पाया. इन दोनों मासूम बच्चियों ने पुलिस से कहा कि वे कैलिफ़ोर्निया जा रही हैं क्योंकि वे "समुद्र में तैरना" चाहती हैं. (फोटो- WVC Police/Twitter)
पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि गश्त के दौरान उन्हें ये कार दिखाई दी, जिसने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर एक लॉरी से टकरा गई. दोनों बहनों ने सीटबेल्ट पहन रखी थी, जिसके कारण उन्हें चोट नहीं आई है. (फोटो- WVC Police/Twitter)
यूटा के वेस्ट वैली सिटी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों बच्चियां वेस्ट जॉर्डन की हैं. बुधवार तड़के जब उनके माता पिता सो रहे थे, तो ये दोनों करीब 3 बजे उठीं और कार लेकर घर से निकल आईं. उनकी योजना लैंडलॉक राज्य से कैलिफोर्निया जाने की थी. (फोटो- WVC Police/Twitter)
दोनों बहनें समुद्री तट पर छुट्टी का आनंद लेना चाहती थीं, जिसके चलते बिना कुछ सोचे समझे कैलिफोर्निया जाने की योजना बनाई. पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि नौ वर्षीय बच्ची ने कार को लगभग 10 मील (16 किमी) तक चलाया. इस दौरान एक कार से टकराने के बाद इन बच्चियों की कार लॉरी में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. (फोटो- WVC Police/Twitter)
हालांकि इस हादसे में लॉरी चालक भी घायल नहीं हुआ था. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों में से एक के बॉडी कैमरा के वीडियो में दुर्घटना के बाद के हालात का दृश्य है. अधिकारियों में से एक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "यह पागल है! वह गाड़ी चला रही है?" (फोटो- WVC Police/Twitter)
वेस्ट जॉर्डन पुलिस के अधिकारी स्कॉट लिस्ट ने कहा कि इन बच्चियों के माता-पिता को तब तक पता नहीं चला जब तक पुलिस ने उन्हें इस दुर्घटना के बारे में सूचना नहीं दी. उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि "माता-पिता भयभीत थे और अपने बच्चों के चले जाने से बहुत हैरान थे." (फोटो- WVC Police/Twitter)
बता दें एक साल पहले यूटा में इसी तरह की घटना हुई थी, जब एक पांच साल का लड़का लेम्बोर्गिनी कार खरीदने के लिए घर से निकल आया था. उसने पुलिस को बताया कि वह घर छोड़ आया है क्योंकि उसकी मां ने उसके लिए कार खरीदने से इनकार कर दिया था. (फोटो- WVC Police/Twitter)