आपको याद होगा बीते दिनों रेप केस में आरोपी और भगोड़ा घोषित हो चुके कथित धर्मगुरु नित्यानंद ने खुद का देश कैलासा बनाने का दावा किया था. इतनी ही नहीं नित्यानंद ने खुद को इस देश का स्वघोषित राष्ट्रप्रमुख भी बताया था. इस वक्त जब पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में है तो कैलासा के कथित राष्ट्रप्रमुख नित्यानंद ने दूसरे देशों में अपने उच्चायोग को बंद करने का ऐलान किया है जिसमें भारत भी शामिल है.
कैलाशा के कथित ट्विटर हैंडल पर नोटिस को शेयर करते हुए नित्यानंद की तरफ से लिखा गया है कि कोरोना वायरस की दूसरी और तीसरी लहर की वजह से कैलाशा के सभी आध्यात्मिक उच्चायोग को बंद किया जा रहा है. नोटिस में नीचे उन देशों का जिक्र भी किया गया है जहां नित्यानंद की तरफ से कथित तौर पर आध्यात्मिक उच्चायोग होने का दावा किया गया है.
कैलाशा के जिन देशों में आध्यात्मिक उच्चायोग होने का दावा किया गया है उसमें ब्राजील, यूरोपीय यूनियन, मलेशिया और भारत शामिल है. बता दें कि दावा के उलट किसी भी जगह पर कैलाशा देश के आध्यात्मिक उच्चायोग होने की कोई पुष्टि नहीं है.
इतना ही नहीं इस नोटिस में कैलाशा के कथित राष्ट्रप्रमुख नित्यानंद की तरफ से ऐसे सभी उच्चायोग के अधिकारियों और कर्मचारियों को क्वारंटीन में रहने का आदेश दिया गया है. नोटिस में उन्हें स्थानीय कानून के मुताबिक कोरोना से बचाव के लिए जरूरी नियम अपनाने को भी कहा गया है.
इससे पहले कथित तौर पर कैलासा देश बनाने का दावा करने वाले भगोड़े नित्यानंद ने अपने देश के लिए वीजा का ऐलान किया था. उसने कहा था कि उसके देश तक आने के लिए खुद की चार्टर्ड फ्लाइट सर्विस है, जिससे लोग कैलासा आ सकेंगे. हालांकि, यहां आने वाले व्यक्ति को सिर्फ तीन दिन तक ही रुकने दिया जाएगा. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी.