Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना महामारी के बीच परमाणु हथियार बढ़ाने की जुगत में किम जोंग

aajtak.in
  • 24 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • 1/5

उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन एक बार फिर अपने देश की परमाणु क्षमता बढ़ाने की जुगत में हैं. कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक किम जोंग उन करीब तीन हफ्तों के बाद सार्वजनिक तौर पर नजर आए और परमाणु क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक सैन्य बैठक की मेजबानी की. बता दें कि उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु निशस्त्रीकरण को लेकर वार्ता रुकी हुई है.

  • 2/5

न्यूज एजेंसी के मुताबिक किम जोंग उन को करीब तीन हफ्ते बाद केंद्रीय सैन्य आयोग की बैठक में पहली बार सार्वजनिक तौर पर देखा गया. कोरोना वायरस की चिंताओं के बीच बीते दो महीने से वो सार्वजनिक कार्यक्रम से नदारद थे. इसके बाद उनके खराब स्वास्थ्य और मौत को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था.

  • 3/5

उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को खत्म करने के उद्देश्य से अमेरिकी नेतृत्व में बीते साल असफल वार्ता हुई थी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद किम जोंग उन से मिले थे.

Advertisement
  • 4/5

किम जोंग उन की अध्यक्षता में सैन्य आयोग की जो बैठक हुई उसमें सशस्त्र बलों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा हुई और शत्रुतापूर्ण ताकतों से लगातार बड़े या छोटे सैन्य खतरों का सामना करने की रणनीति पर विचार किया गया.

  • 5/5

इस बैठक में देश की परमाणु युद्ध नीति और रणनीतिक तौर पर सशस्त्र बलों को किसी भी अभियान के लिए तैयार रखने को लेकर नई नीतियों पर विचार किया गया. बैठक में तोपखाना टुकड़ी की मारक क्षमता में वृद्धि के उपायों पर भी बात हुई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement