Advertisement

ट्रेंडिंग

समंदर किनारे आया 75 फ़ीट लंबा जीव, देखकर लोग हुए हैरान

aajtak.in
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST
  • 1/5

दुनिया भर से समुद्री जीवन के बारे में कई दिलचस्प जानकारियां सामने आती हैं जिनकी हमने कई बार कल्पना भी नहीं की होगी. सोशल मीडिया पर आपने आनोखे विशाल समुद्री जीव के ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें देखी होंगी जो इंटरनेट पर काफी वायरल होती हैं. ऐसा ही एक अनोखा जीव समुद्र में दिखाई दिया जिसे देख सब हैरान रह गए.

  • 2/5

जी हां, इंडोनेशिया के बीच पर एक नीली व्हेल बहकर आई जिसे देख सभी चौंक गए. इस विशाल समुद्री जीव की लंबाई 75 फीट (23 मीटर) थी. इस नीली व्हेल के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोगों ने जब उसकी जांच की तो पाया कि वह मर चुकी है.

  • 3/5

तस्वीर और वीडियो में देखा जा सकता है कि इंडोनेशिया के निवासी नीली व्हेल को समुद्र में देख रहे हैं. यह नीली व्हेल इंडोनेशिया के नुन्हिला में ना बाटू कपाला बीच पर मृत पाई गई. जिसके बाद से कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. वहीं, कई लोगों ने इस समुद्री जीव की मौत को लेकर दुख व्यक्त किया है.

Advertisement
  • 4/5

जानकारी मिलते ही नीली व्हेल को देखने के लिए आस-पास के लोग वहां जुट गए. हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि समुद्री स्तनपायी जीव की मौत कैसे हुई. समाचार एजेंसी एएफपी  के मुताबिक, स्थानीय संरक्षण अधिकारी लीडया तेसा सपुत्र का कहना है कि हमें लगता है कि यह ब्लू व्हेल है, लेकिन हमें पता नहीं है कि इसकी मौत किस वजह से हुई है. उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि यह जीव यहां नहीं मरा है और इसकी मौत काफी समय पहले हुई होगी.'

  • 5/5

वहीं, शोधकर्ताओं कुछ जांच कर सकें इससे पहले ही इस तरह के कई मृत जीव वापस समुद्र में बह जाते हैं. बता दें, अक्टूबर में भी कुपांग के पास 7 व्हेल मृत पाए गई थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement