Advertisement

ट्रेंडिंग

प्यासे कोबरा को अधिकारी ने हाथ से पिलाया पानी, वीडियो वायरल

aajtak.in
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST
  • 1/10

इन दिनों गर्मी का मौसम चल रहा है. इंसान से लेकर जंगली जीव और जानवर भी गर्मी की तपिश ने नहीं बच पाते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वन विभाग के एक अफसर कोबरा सांप को अपने हाथ से पानी पिला रहे हैं.

  • 2/10

दरअसल, आईएएस अधिकारी अवनीश सरन ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. यह एक पुराना वीडियो है. इसमें उन्होंने लिखा कि वन विभाग के अधिकारी एक प्यासे कोबरा को हाथ से पानी पिला रहे हैं.

  • 3/10

इस वीडियो में एक बोतल में भरे पानी को अधिकारी कोबरा के फन के पास ले जाते हैं तो पहले तो कोबरा पानी को देखता है उसके बाद पानी को धीरे-धीरे पीने लगता है. थोड़ी ही देर में वो पानी पीकर वापस जाने लगता है.

Advertisement
  • 4/10

कोबरा बड़े ही आराम से उस बोतल से पानी पी रहा है और वन विभाग के अधिकारी उसे पिला रहे हैं. इस दौरान अधिकारी ने कोबरा के फन को भी पीछे से पकड़ा हुआ था, ताकि उसके मुंह तक पानी की बूंदें आराम से पहुंचें.

  • 5/10

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग वन अधिकारी की प्रशंसा कर रहे हैं और उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो...

  • 6/10

यह वीडियो लोग इसलिए भी पसंद कर रहे हैं क्योंकि कोबरा सांप को देखकर अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन वन विभाग के इस अधिकारी ने बहुत सावधानी से उसे पानी पिला दिया.

Advertisement
  • 7/10

हालांकि यह वीडियो काफी पुराना है, लेकिन आईएफएस अधिकारी अवनीश सरन के द्वारा शेयर किए जाने के बाद यह फिर से सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

वीडियो में वन अधिकारी बहुत ही ध्यान से उसे पानी पिला रहे हैं.

  • 8/10

करीब 2 मिनट के इस वीडियो में कोबरा लगातार पानी पिए जा रहा है. अधिकारी उसके बिलकुल करीब ही थे, फन के पास. इस घटना का कई लोग वीडियो भी बना रहे थे.

  • 9/10

जहरीला सांप होता है कोबरा: 

एक तथ्य यह भी है कि कोबरा की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सापों में होती है. कोबरा का सिर्फ नाम दिमाग में आते ही  रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसे में कोबरा सांप को पानी पिलाना आश्चर्य की बात है.

Advertisement
  • 10/10

दिलचस्प बात यह भी है कि जैसे ही कोबरा पानी पी लेता है, वह चुपचाप वहां से खिसकने लगता है. इस दौरान अधिकारी उसे सहलाने की भी कोशिश करते हैं लेकिन वह वहां से निकल जाता है

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement