इंटरनेट पर आए दिन कभी-कभी ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसे देखकर लगता है कि इंसानियत अभी भी जिंदा है. और खासकर जानवरों के प्रति प्रेम को लेकर कोई वीडियो दिख जाए तो यह लोगों के दिल को छू जाता है.
ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग आदमी एक कुत्ते को
अपने हाथ से पानी पिला रहा है. कुत्ता बड़े प्यार से पानी पी रहा है.
दरअसल,
यह वीडियो आईएफएस अफसर सुशांत नंदा ने पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि आप
तब तक अपने दिन को नहीं जी रहे हैं, जब तक आप किसी ऐसे के लिए कुछ नहीं
करते हैं जो आपको कभी वापस नहीं चुका सकता है.
वीडियो में साफ
दिख रहा है कि एक बुजुर्ग आदमी प्यासे कुत्ते को अपने हाथों में पानी पिला
रहा है. पहले वह पास के ही एक प्याऊ से पानी हाथ में भर रहा है, इसके बाद
वह कुत्ते को पानी पिला रहा है.
इस पूरे वाकये को किसी ने कैमरे में कायदे कर लिया. और यह वीडियो अब वायरल हो गया है.
लोग इसे शेयर कर रहे हैं, और उस बुजुर्ग आदमी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो..