Advertisement

ट्रेंडिंग

डरा हुआ पाक सीमा पर भेज रहा रिजर्व फोर्स, लोगों को बनाया ढाल

aajtak.in
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • 1/9

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके (POK) पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह के बयानों से डरे हुए पाकिस्तान ने चल दी है नई चाल. पाकिस्तान पीओके के तरफ रिजर्व बल की टुकड़ियां भेज रहा है. 1999 के करगिल युद्ध के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान की तरफ से सेना का मूवमेंट देखने को मिला है. (फोटोः रायटर्स)

  • 2/9

नीलम घाटी और देवा सेक्टर में बढ़ा रही है फौज

पाकिस्तानी सरकार नीलम घाटी और देवा सेक्टर के पास पिछले 10 दिनों से सेना का मूवमेंट बढ़ा रहा है. यहां सैनिकों के साथ-साथ तोप भी तैनात की जा रही हैं. (फोटोः रायटर्स)

  • 3/9

पाक लगातार नीलम घाटी पर तोड़ रहा संघर्षविराम

पाकिस्तानी सेना लगातार नीलम घाटी के आसपास के इलाकों में लगातार संघर्षविराम तोड़ रही है. लेकिन भारतीय फौज इस मुंहतोड़ जवाब दे रही है. जिससे पाक सेना बौखलाई हुई है. (फोटोः रायटर्स)

Advertisement
  • 4/9

पाकिस्तान को डर, भारत कर सकता है बड़ी कार्रवाई

पाकिस्तान को इस बात का डर है कि जिस तरह भारत के बड़े नेता बयानबाजी कर रहे हैं, उससे कहीं उसके हाथ से पीओके चला न जाए. उसे डर है कि कहीं भारत कोई बड़ी कार्रवाई न कर दे. (फोटोः रायटर्स)

  • 5/9

सीमा के पास लाए जा रहे हैं हथियार

जम्मू-कश्मीर के स्थानीय मीडिया के अनुसार सेना के ट्रकों में भारी हथियार लाए जा रहे हैं. इन्हें ढंक कर सीमा के पास लाया जा रहा है. ताकि किसी को यह पता न चल सके कि इन ट्रकों में कौन से हथियार है. (फोटोः गेटी)

  • 6/9

बर्फबारी बढ़ने से पहले कर रहा है तैयारी

पाकिस्तान को पता है कि बर्फबारी बढ़ सकती है. इसलिए वह पहले ही नीलम घाटी के आसपास के इलाकों में सेना की टुकड़ियों को बढ़ा रहा है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 7/9

पीओके के लोगों को पाकिस्तान बना रहा ढाल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना इतनी कायर है कि वह भारतीय हमले से बचने के लिए पीओके के लोगों को अपना ढाल बना रही है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को एलओसी पर बसे लोगों को अपने घर नहीं छोड़ने के लिए आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी. (फोटोः रायटर्स)

  • 8/9

सीमा के पास रहेंगे तो मिलेंगे 10 डॉलर हर महीने

प्रधानमंत्री इमरान खान ने जो आर्थिक मदद की घोषणा की है उसके मुताबिक सीमा के पास रहने वाले वाले सभी 33,498 परिवारों की महिलाओं को हर महीने 10 डॉलर मिलेंगे. सीमा से हटेंगे तो पैसे वापस ले लिए जाएंगे.

  • 9/9

पाक ने सीमा के पास इंटरनेट किया बंद

पाकिस्तानी सरकार ने एलओसी के पास उन इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया है जहां पर सेना की तैनाती बढ़ाई जा रही है. क्योंकि सेना में इजाफे से एलओसी के पास रहने वाले लोग भी नाराज हैं. (फोटोः रायटर्स)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement