Advertisement

ट्रेंडिंग

हाफिज को सजा-मसूद गुमशुदा, क्या FATF में बैन से बच पाएगा PAK?

aajtak.in
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • 1/11

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की एक हफ्ते की बैठक शुरू हो चुकी है. इस दौरान वैश्विक धन शोधन और आतंकी वित्तपोषण पर नजर रखने वाली यह अंतरराष्ट्रीय निगरानी संस्था पाकिस्तान द्वारा इन मामलों पर की गई प्रगति पर चर्चा करेगी.

  • 2/11

दरअसल, FATF प्लेनरी और वर्किंग ग्रुप की बैठकें पेरिस, फ्रांस में 16 फरवरी से 21 फरवरी तक चलने के लिए निर्धारित की गई हैं.

  • 3/11

FATF वेबसाइट पर साझा किए गए एक अपडेट के अनुसार, बैठक के छह दिन इस बात पर विशेष चर्चा होगी कि अपराध और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले और नियमों का पालन ना करने वालों पर कैसे कार्रवाई की जाएगी. और कैसे लोगों और समाज पर होने वाले नुकसान को कम किया जाए. इसके बाद 19 फरवरी से प्लेनरी की बैठकें होंगी.

Advertisement
  • 4/11

FATF के अनुसार, जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए उनमें ईरान और पाकिस्तान जैसे देशों द्वारा की गई प्रगति शामिल हैं जो वित्तीय प्रणाली के लिए हमेशा रिस्क देते रहते हैं.

  • 5/11

पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई आर्थिक मामलों के संघीय मंत्री हम्माद अजहर करेंगे. इसमें विदेश मंत्रालय और आंतरिक मंत्रालय दोनों के साथ-साथ स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और वित्तीय निगरानी इकाई FMU) के अधिकारी भी शामिल होंगे.

  • 6/11

पेरिस स्थित FATF ने पाकिस्तान को उन देशों की सूची में रखा था जो मनी लॉन्ड्रिंग को खत्म करने में विफल रहे हैं और जहां आतंकवादी अभी भी अपनी गतिविधियों के लिए धन जुटा सकते हैं. अगर अप्रैल तक ये सूची से नहीं हट पाए तो पाकिस्तान और ईरान को गंभीर आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
  • 7/11

उधर पाकिस्तान खुद को ग्रे लिस्ट में बनाए रखने और ब्लैकलिस्ट होने से बचने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. उसे अमेरिका से भी मदद की उम्मीद है. पाकिस्तान ने नियमों का पालन दिखाने के लिए कार्रवाई भी की है.

  • 8/11

पाकिस्तान का दावा है कि उसने FATF के मापदंडों पर काम करते हुए कई आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की है. आतंकी हाफिज सईद को इन्‍हीं मापदंडों के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा चलाया गया और अब उसे सजा सुनाई जा चुकी है.

  • 9/11

इतना ही नहीं पाकिस्तान ने अब FATF से बताया है कि जैश ए मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर पाकिस्तान से गायब हो गया है. और उसके परिवार का भी कोई पता नहीं है. 

मसूद अजहर भारत में हुई कई आतंकी घटनाओं का मास्टरमांइड है, पिछले साल पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी भी जैश ने ही ली थी.

Advertisement
  • 10/11

कुल मिलाकर पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बनाए रखने, बाहर निकालने या फिर उसको ब्लैकलिस्ट करने को लेकर फ्रांस की राजधानी में एफएटीएफ की अहम बैठक शुरू हो चुकी है. इसी बैठक में पाकिस्तान पर निर्णय किया जाएगा.

  • 11/11

(All Imran Photos: @Official social media accounts of Imran Khan)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement