Advertisement

ट्रेंडिंग

'मां मुझे नहीं करनी शादी, जान छोड़ दो'- पाक एक्ट्रेस ने सुनाया दर्द तो होने लगी ट्रोल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • 1/5


पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह को अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी के चलते ट्रोल होना पड़ रहा है. शादी और सेटल डाउन से जुड़ी बातों से आजिज आकर नौशीन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपनी मां और पाकिस्तानी समाज में शादी को लेकर क्रेज को बयां किया. हालांकि उन्हें लोगों से सपोर्ट तो नहीं मिला बल्कि उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. 

  • 2/5

उन्होंने अपनी इस इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था कि ये सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है कि अगर आप शादीशुदा ना हों तो आपकी मां आपको रोजाना याद दिलाती हैं. शादी कर लो. शादी कर लो. नहीं करनी शादी भाई. माफ कर दो. जान छोड़ दो. उनकी ये स्टोरी वायरल होने लगी और उन्हें कई लोग ट्रोल करने लगे.  
 

  • 3/5


उनकी इस स्टोरी को आदी अदिल अमजद नाम के एक एक्टर ने काफी पर्सनली ले लिया और उन्हें देश छोड़ने की हिदायतें देने लगे.  इस एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्हें रिप्लाई करते हुए लिखा कि क्या वाकई आप पाकिस्तान के लिए ऐसा सोचती हैं? अगर आपको ऐसा लगता है तो आप ये देश छोड़ कर चली जाएं और जब मां छोड़ेंगी ना तो जान चली जाएगी.  

Advertisement
  • 4/5


इसके अलावा डिजाइनर उमर सईद ने भी एक्ट्रेस पर तीखा व्यंग्य किया. उन्होंने लिखा- जब आप काफी प्रयास करने के बाद भी शादी नहीं कर पाती हैं तो आप अपनी इज्जत बचाने के लिए कुछ ऐसी ही बात लिखती हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे लोग थे जो शाह की इंस्टाग्राम स्टोरी के चलते उन्हें ट्रोल कर रहे थे. 
 

  • 5/5

सभी फोटो क्रेडिट: नौशीन शाह इंस्टाग्राम 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement