Advertisement

ट्रेंडिंग

PAK परफ्यूम 'ले बिरयानी विद आलू' वायरल, न खा सकते हैं, न खरीद

aajtak.in
  • 17 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST
  • 1/6

आजकल सोशल मीडिया पर एक बिरयानी बहुत ज्यादा वायरल हो रही है. यह पाकिस्तान में बनी है. इसका नाम है 'ले बिरयानी विद आलू' (Le Biryani with aloo). इस ब्रांड के परफ्यूम की पहली तस्वीर पाकिस्तानी पॉलिटिशियन शेरी रहमान ने अपने ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया पर डाला था. न जाने इस परफ्यूम से किस तरह की खुशबू आएगी? इसकी कितनी कीमत होगी? इसे कहां से खरीद सकते हैं? आइए जानते हैं इस विचित्र परफ्यूम के बारे में...

  • 2/6

बिरयानी दुनियाभर में प्रसिद्ध व्यंजन है. अलग-अलग देशों में इसके स्वाद में परिवर्तन जरूर होता है लेकिन इसे खाने वालों की पसंद में कोई बदलाव नहीं आता. लेकिन पाकिस्तान में इन दिनों एक बिरयानी परफ्यूम खूब वायरल हो रहा है. इसका नाम है -  'ले बिरयानी विद आलू' (Le Biryani with aloo). फोटो में दिख रही हैं पाकिस्तानी सासंद शेरी रहमान.

  • 3/6

इसके बारे में सबसे पहली जानकारी पाकिस्तानी पॉलिटिशियन शेरी रहमान ने अपने ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया पर डाली थी. उन्होंने लिखा था कि यह एक क्लासिक परफ्यूम है. उन्होंने इसके लिए क्रेडिट दिया था पाकिस्तानी कलाकार को जिनका ट्विटर हैंडल @NotDigink से चलता है.

Advertisement
  • 4/6

असल में ये परफ्यूम नहीं है. यह @NotDigink ट्विटर हैंडल चलाने वाले पाकिस्तानी आर्टिस्ट की काल्पनिक कलाकृति है. जो यह दिखाना चाहता है कि पाकिस्तानी लोग बिरयानी को कितना पसंद करते हैं. अगर इनका बस चले तो ये बिरयानी के खुशबू वाला परफ्यूम भी लगा लें.

  • 5/6

'ले बिरयानी विद आलू' (Le Biryani with aloo) परफ्यूम की कोई कीमत नहीं है. इसका कहीं कोई उत्पादन नहीं होता. यह सिर्फ एक कलाकार की कल्पना मात्र है. इसलिए आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बिरयानी का स्वाद लीजिए... या फिर सुगंध लीजिए.

  • 6/6

देखिए पाकिस्तानी सांसद शेरी रहमान के क्या किया ट्वीट

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement