प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को बीजेपी कार्यकर्ता और पीएम मोदी के शुभचिंतक बड़े हर्ष के साथ मना रहे हैं. इस मौके पर सरकार की ओर से पीएम मोदी को पिछले दो सालों में मिले गिफ्ट और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी का आयोजन किया जा रहा है. इस ई-नीलामी में टोक्यो ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में परचम लहराने वाले होनहारों के बैडमिंटन, फेनसिंग, ग्लब्स और भाले में लोग खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. (ई-नीलामी के सभी डेटा 17 सितंबर दोपहर 12 बजे तक के हैं)
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक और पैरा ओलंपिक के खिलाड़ियों ने अपने गलव्स, रैकेट, फेनसिंग पीएम मोदी को गिफ्ट किए हैं. 7 अक्टूबर तक चलने वाले इस नीलामी में 2020 टोक्यो ओलंपिक में पहली बार क्वालिफाई करने वालीं चदलवदा अनंधा सुंदररमन भवानी देवी की फेनसिंग, टोक्यो 2020 पैरा ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट कृष्ण नागर और सिल्वर मेडल विजेता सुहास एलवाई के बैडमिंटन की बोली 10-10 करोड़ रुपये लग चुकी है.
संस्कृति मंत्रालय द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को मिले 1300 गिफ्ट की ई-नीलामी की जा रही है. इस ई-नीलामी में टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल लाने वाली भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहिन के बॉक्सिंग ग्लब्स की बोली 1 करोड़ 80 लाख को पार कर चुकी है. वहीं, गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की बोली 1 करोड़ 20 लाख लग चुकी है.
वहीं, टोक्यो पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित एंटिल के भाले की बोली 1 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है. इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाले एक फ्रेम की बोली भी 1 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.
इसके साथ ही भारतीय हॉकी महिला टीम के रक्षक ब्रांड हॉकी स्टिक की बोली भी 1 करोड़ रुपये लग चुकी है. इस हॉकी स्टिक पर 28 नंबर लिखा है, जो महिला हॉकी टीम की कैप्टन रानी रामपाल का जर्सी नंबर भी है.
इसके अलावा टोक्यो 2020 पैरालंपिक में हिस्सा लेने गए खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाले अंग वस्त्र की भी नीलामी की जा रही है. इस अंगवस्त्र को खिलाड़ियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को गिफ्ट दिया था. इसकी बोली अभी 98 लाख को पार कर चुकी है.
टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले मनीष नरवाल के शार्प-शूटिंग चश्मे की भी ई-नीलामी चल रही है. इसकी बोली अब तक करीब 96 लाख रुपये लग चुकी है. वहीं, टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु के बैडमिंटन किट की बोली 90 लाख को पार कर चुकी है.
यह ई-नीलामी 7 अक्टूबर तक चलेगी. पिछली नीलामी सितंबर 2019 में आयोजित की गई थी. इस दौरान 2,770 वस्तुओं नीलाम की गई थीं. इसमें पेंटिंग, मूर्तियां, शॉल, जैकेट और पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र शामिल थे. नीलामी से प्राप्त राशि को नमामि गंगे मिशन को दान कर दी गई थी.