मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के कारण रात में कर्फ्यू लगा है लेकिन इसके बावजूद यहां रात में एक पूल पार्टी चल रही थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से 11 लड़कों और 5 युवतियों को हिरासत में लिया.
छापे के समय स्विमिंग पूल में एक लड़की और एक लड़का मौजूद थे. बाकी लड़कियां और लड़के पूल के सामने सोफे पर बैठे थे और उनकी टेबल पर शराब के गिलास और बोतलें थीं.
कुछ युवकों को अंदर कमरे से निकाला गया. छापे के दौरान एक लड़की ने पुलिस वालों से बहस करने की कोशिश भी की. छापे के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब की खाली और भरी बोतलें भी जब्त की हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, कोरोना के चलते मध्य प्रदेश में रात का कर्फ्यू लगा रहता है जिसमें सब बन्द रहता है लेकिन इसके बावजूद ये पूल पार्टी चल रही थी.
आपको बता दें कि इससे पहले भोपाल के औरा मॉल इलाके में भी रात में छापा मारकर क्राइम ब्रांच ने लड़के-लड़कियों को नशा और पार्टी करते हिरासत में लिया था.
वहीं, बीते हफ्ते बैरागढ़ इलाके के एक रेस्टोरेंट में भी रविवार के लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए देर रात पार्टी करते करीब 60 लोगों को पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा था और रात में ही सड़क पर उनकी परेड कराई थी.