एक कंपनी ने ऐसा प्राइवेट जेट पेश किया है जो विमान कम और लग्जरी अपार्टमेंट जैसा अधिक दिखाई देता है. इस प्राइवेट जेट में मास्टर बेडरूम से लेकर लग्जरी फ्लैट में मिलने वाली हर सुविधा मौजूद है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के एक्रोपॉलिस एविएशन कंपनी ने इस प्राइवेट जेट को पेश किया है. यह एयरबस कंपनी के ACJ320neo मॉडल के विमान को कस्टमाइज कर बनाया गया है. इस जेट में 17 लोग आराम से सो सकते हैं.
एक बार ईंधन भरने पर यह प्राइवेट जेट 9600 किमी का सफर पूरा कर सकता है. आमतौर पर अमीरों के पास मौजूद प्राइवेट जेट से ये कहीं अधिक बड़ा और भव्य है.
इस जेट की कीमत 813 करोड़ रुपये रखी गई है. बता दें कि एयरबस कंपनी के ACJ320neo मॉडल का इस्तेमाल कॉमर्शियल विमानों में किया जाता रहा है. ब्रिटिश एयरवेज और लुफ्थांसा के विमानों में ये मॉडल शामिल है. लेकिन ये पहली बार कि इस मॉडल को प्राइवेट जेट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.
प्राइवेट जेट में 19 लोग सफर कर सकते हैं. लंबी दूरी तक उड़ान भरने में सक्षम होने की वजह से इस विमान से न्यूयॉर्क से लंदन या फिर अमेरिका से न्यूजीलैंड का सफर लोग कर सकते हैं.
दुनियाभर के अमीर लोग गल्फस्ट्रीम, बॉम्बार्डियर और डसॉल्ट के प्राइवेट जेट खरीदते रहे हैं. लेकिन एक्रोपॉलिस एविएशन का कहना है कि उनकी ओर से तैयार इस जेट में लग्जरी सुविधाएं कहीं अधिक हैं और इसमें स्पेस में काफी ज्यादा है.