Advertisement

ट्रेंडिंग

पंजाब: सड़क पर मेडल रख ख‍िलाड़‍ियों ने शर्ट उतारकर किया प्रदर्शन, सीएम से मांगी जॉब

मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़ ,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST
  • 1/8

मंगलवार को पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में एक अजीब नजारा देखने को म‍िला जहां सीएम आवास के सामने ख‍िलाड़ी अर्धनग्न हालत में बैठे द‍िखे.

  • 2/8

ये पंजाब के पैरा एथलीट ख‍िलाड़ी थे जो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमर‍िंदर स‍िंह के घर के सामने बैठे थे.

  • 3/8

इस प्रदर्शन में शाम‍िल ख‍िलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं लेक‍िन बेरोजगार हैं.

Advertisement
  • 4/8

बेरोजगारी की मार में प‍िसते हुए इन ख‍िलाड़‍ियों का धैर्य जबाव दे चुका है. अब वे पंजाब के मुख्यमंत्री के घर के सामने पहुंच गए.

  • 5/8

ख‍िलाड़‍ियों ने धमकी देते हुए कहा क‍ि यद‍ि उन्हें रोजगार नहीं म‍िला तो वह अपने अवार्ड और सम्मान वापस कर देंगे.

  • 6/8

इस बात को लेकर ड‍िफ्रेंटेली एबल्ड पैरा एथलीट पंजाब सरकार के ख‍िलाफ धरने पर बैठ गए और जॉब देने की मांग करने लगे.

Advertisement
  • 7/8

अपनी मांगों को मनवाने के ल‍िए उन्होंने प्रत‍ियोग‍िताओं में जीते गए मेडल और ट्रॉफी सड़क पर रख द‍िए और अपनी शर्ट उतार दीं.

  • 8/8

काफी देर बाद इन पैरा-एथलीटों के प्रतिनिधि के रूप में 3 विशेष खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री आवास तक भेजा गया, जिन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement