इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है और परिजन जल्द से जल्द संक्रमित हुए अपनों के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं तो एक वीडियो जरूर देखा होगा जिसमें एक युवती अपनी बड़ी बहन के कोरोना से स्वस्थ होने पर उसका घर में स्वागत डांस करके करती है.
अब इस लड़की का यह डांस वीडियो वायरल हो गया है. डांस करने वाली युवती अपनी बड़ी बहन के कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद चिल्लर पार्टी फिल्म की गाने पर नाचती हुई नजर आती है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो महाराष्ट्र के पुणे शहर का है.
वीडियो में जो लड़की नजर आ रही है उसका नाम सलोनी सतपुते हैं. उसने डांस के साथ अपनी बहन का स्वागत किया, जो कोरोना वायरस को हराकर घर लौट आई. सलोनी पुणे की रहने वाली हैं और हाल ही में उनके अलावा उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
यह सब उस वक्त शुरू हुआ जब सबसे पहले सलोनी के पिता कोरोना पॉजिटिव आए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसे घर पर अकेला छोड़ दिया गया. उसके माता-पिता जल्द ही ठीक हो कर लौट आए, लेकिन बहन को बीते दिनों संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली.
वीडियो में 23 साल की सलोनी अपनी बहन के ठीक हो जाने की खुशी में स्वागत करते हुए नजर आ रही है. यह डांस सलोनी के पड़ोसियों के लिए भी एक संदेश था, जिसने उसके साथ संबंध तोड़ लिए थे जब वह घर पर अकेली थी. वो अपना ख्याल खुद रख रही थी.