पुणे पुलिस का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उनकी तरफ से उस शख्स को रिप्लाई किया गया है जो ट्विटर पर महिला का नम्बर मांग रहा था. पुणे पुलिस की हाजिरजवाबी जमकर वायरल हो रही है.
दरअसल, रविवार को एक महिला ने पुणे पुलिस को एक ट्वीट पर टैग करते हुए धनोरी पुलिस स्टेशन का नंबर मांगा और कहा कि जल्दी दीजिए.
पुणे पुलिस ने उस लड़की को जवाब देते हुए पुलिस स्टेशन का नंबर शेयर कर दिया. इसके बाद एक यूजर ने उस पर रिप्लाई कर दिया.
Abirchiklu नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट पर यूजर ने पूछा, 'क्या मुझे उस महिला का नंबर मिल सकता है?' इसके बाद पुणे पुलिस का जो जवाब था वो गजब का था.
पुणे पुलिस ने लिखा, 'सर, फिलहाल हम आपका नंबर जानने के लिए काफी इंट्रेस्टेड हैं ताकि यह समझा जा सके कि महिला के नंबर में आप क्यों इंट्रेस्टेड हैं'
इतना ही नहीं पुणे पुलिस ने यह भी लिखा कि आप हमें डायरेक्ट मेसेज भी कर सकते हैं, हम निजता का सम्मान करते हैं.
इसके बाद तो फिर पुणे पुलिस के इस जवाब पर लोग उस यूजर की जमकर खिंचाई करने लगे.
पुणे पुलिस का यह जवाब जमकर वायरल हो रहा है. लोग पुणे पुलिस को सलाम कर रहे हैं.
(All Photos: @PuneCityPolice)