Advertisement

ट्रेंडिंग

मां ने शेयर किया रोते बच्चे का वीडियो, तुरंत मिले करोड़ों रुपये

aajtak.in
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • 1/5

'मैं इसी वक्त खुद को खत्म करना चाहता हूं.' यह तकलीफ से गुजर रहे उस बच्चे के शब्द थे जिसे स्कूल में बुलीइंग का शिकार होना पड़ा. 9 साल के इस बच्चे की मां जब उसे स्कूल से वापस लेने गई तो वह खुद को रोक नहीं सका और रोने लगा. मां ने फैसला किया कि वह अपने बच्चे का वीडियो बनाएगी ताकि बुलीइंग के असर को लोगों, पैरेंट्स और शिक्षकों को दिखा सके. ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली मां और बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

  • 2/5

असल में 9 साल का क्वादेन बेल्स बौनापन की समस्या से जूझ रहा है और उसकी हाईट कम है. इसकी वजह से स्कूल में उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया जाता है. क्वादेन की मां याराका ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

  • 3/5

वीडियो वायरल होने के बाद क्वादेन के समर्थन में कई लोग आए और खुद बौनेपन का सामना करने वाले एक कॉमेडियन ब्रैड विलियम्स ने बच्चे को अमेरिका बुलाकर डिजनीलैंड घुमाने के लिए GoFundMe कैंपेन शुरू कर दिया. ब्रैड ने कहा कि किसी भी बच्चे को इस तरह की तकलीफ नहीं पहुंचनी चाहिए.

Advertisement
  • 4/5

ब्रैड ने गो फंड मी कैंपेन शुरू करते हुए कहा कि वे इसलिए ऐसा कर रहे हैं ताकि क्वादेन को अहसास दिला सकें कि बुलीइंग टॉलरेट नहीं किया जाएगा और वह एक शानदार इंसान है जिसे खुशियां पाने का हक है.

  • 5/5

ब्रैड ने ऑनलाइन फंड इकट्ठा करने के दौरान सिर्फ 7 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन देखते ही देखते 12 हजार से अधिक लोग आगे आए और करीब 3 करोड़ 32 लाख रुपये जमा हो गए. ब्रैड ने कहा कि क्वादेन को अमेरिका घुमाने के खर्च के बाद जो पैसा बचेगा उसे बौनेपन से जुड़ी चैरिटी संस्थाओं को दे दिया जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement