Advertisement

ट्रेंडिंग

12 साल में खोई वर्जिनिटी, जब रणवीर सिंह ने दिए ऐसे बोल्ड स्टेटमेंट्स

aajtak.in
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड की नई जनरेशन में सबसे उभरता नाम रणवीर सिंह आज अपना 32वां बर्थडे मना रहे हैं. ऑनस्क्रीन अपनी बोल्ड इमेज के अलावा वह पर्सनल लाइफ में भी काफी बेबाक हैं.

  • 2/10

रणवीर को सेक्स जैसे मुद्दे पर खुलकर बोल चुके हैं. साल 2014 में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि जब मैं 12 साल का था तब मैंने अपनी वर्जिनिटी गंवाई थी.

  • 3/10

2014 में ही रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे लड़कियां अप्रोच करती हैं. इसी साल उन्होंने कहा था कि मुझे सेक्स सिंबल होना काफी पसंद है. इस स्टेटमेंट को वह साल 2016 में दोहरा चुके हैं.

Advertisement
  • 4/10

 इसके अलावा एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने यह बात कबूल की थी कि वह हर वक्त अपनी जेब में कंडोम रखते हैं. यही नहीं रणवीर के मुताबिक उनका आदमियों ने भी पीछा किया है. रणवीर के मुताबिक लड़के उन्हें काफी शर्मनाक मैसेज भेजते थे.

  • 5/10

अपने बर्थडे गिफ्ट पर रणवीर ने कहा था कि मुझे विंटेज घड़ियां काफी पसंद है. लेकिन बर्थडे सेक्स का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. वहीं, कास्टिंग काउच पर रणवीर ने कहा था कि मुझे एक डायरेक्टर ने इसका ऑफर किया था, लेकिन मैंने मना कर दिया था.

  • 6/10

2013 में करण जौहर के चैट शो के दौरान रणवीर ने वन नाइट स्टैंड की बात कबूल की थी. रणवीर के मुताबिक उन्होंने एक से ज्यादा बार वन नाइट स्टैंड लिया है. बकौल रणवीर- 'बचपन में मैं बहुत मोटा था. बाद में मैं सेक्सी हो गया.' 

Advertisement
  • 7/10

साल 2014 में आई फिल्म पीके में आमिर खान के न्यूड पोस्टर पर रणवीर ने कहा था- आमिर पूरी तरह से न्यूड नहीं हुए थे,लेकिन मैं ऐसा कर सकता हूं. 'मुझे ट्रांजिस्टर हटाने में भी दिक्कत नहीं होती. मैं अपनी स्किन में बहुत कम्फ़र्टेबल हूं.'

  • 8/10

रणवीर से जब एक इंटरव्यू में पर्दे पर न्यूड पोज देने के बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था कि मुझे ऑनस्क्रीन न्यूड होने में कोई प्रॉब्लम नहीं है.

  • 9/10

सेक्स पर खुलकर बोलते हुए रणवीर ने कहा था कि ' सेक्स एक बेहद खूबसूरत और नेचुरल प्रोसेस है. सेक्स का मतलब बुरी या अच्छी चीज से बिल्कुल नहीं है. इसलिए इसे लेकर चिंता की कोई वजह नहीं है.'

Advertisement
  • 10/10

रणवीर के मुताबिक 'मुझे सेक्स के विषय पर बात करने में कोई झिझक नहीं है.' मैं अपनी सेक्शुअलिटी को लेकर बेहद कंफर्टेबल हूं. मुझे इस पर बात करने में कोई झिझक नहीं होती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement