Advertisement

ट्रेंडिंग

एक चांस के लिए सेट पर चाय-समोसे लाते थे रणवीर सिंह, पिता ने लगाए थे पहली फिल्म में पैसे

aajtak.in
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • 1/10

रणवीर सिंह आज 32 साल के हो गए है. गौरतलब है कि रणवीर सिंह ने अपना करियर बैंड बाजा बारात से शुरू किया था.इस फिल्म में उनके पिता जगजीत सिंह भगनानी ने अपनी जेब से पैसे लगाए थे.

  • 2/10

यही नहीं रणवीर ने जब थिएटर ज्वाइन किया था तब उनको अपने क्राफ्ट के लिए सेट में चाय समोसा तक लाना पड़ा था. लेकिन रणवीर को कभी कुर्सी ठीक करने से ज्यादा मौका नही मिल पाया फिर भी रणवीर ने हार नहीं मानी.

  • 3/10

रणवीर का इंट्रेस्ट शुरू से ही फिल्म लाइन की तरफ था. 18 साल की उम्र में वो अमेरिका के इंडियाना विश्वविद्यालय में मीडिया स्ट्डीज की पढ़ाई के लिये चले गये थे. लेकिन वो बीए खत्म करने के बाद वह कॉपीराइटिंग करना चाहते थे. लेकिन इससे पहले ही उन्हें अपने कॉलेज में सेकंड ईयर में एक सीट खाली होने से वहां एक्टिंग सिखने मौका मिला.

Advertisement
  • 4/10

रणवीर को अपना टैलेंट दिखाने का पहला मौका अपनी क्लास में ही मिला था. दरअसल उनके प्रोफेसर ने क्लास के हर बच्चे से कोई न कोई परफॉर्मेंस देने को कहा. इस दौरान रणवीर ने भी अमिताभ और शशि कपूर के डायलॉग बोले. यहीं से उन्होंने एक्टिंग को बतौक करियर चुनने का फैसला किया.  

  • 5/10

 रणवीर ने अपने पिता को फ़ोन कर जब अपना फैसला बताया. उनके पिता ने मंजूरी तो मिली. हालांकि उनके पिता ने शर्त रखी थी कि पहले उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी. रणवीर साढ़े तीन साल बाद पढ़ाई कर वापस भारत लौटे.

  • 6/10

भारत वापसी के बाद रणवीर ने ओ एंड एम और जेडब्ल्यूटी फर्म में इंटर्न से उन्होंने कॉपी राइट की इंटर्नशिप की. इसके बाद उन्हें अपने दोस्त के जरिए ऐड ऐजेंसी में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मिला.

Advertisement
  • 7/10

रणवीर बताते हैं कि वो बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर वो एक्टर के साथ काम नहीं कर पाते थे. और वो एक्टिंग करना चाहते थे उन्होंने कई छोटे मोटे रोल करने की भी कोशिश की , थियेटर भी ज्वाइन किया लेकिन वहीं भी उन्हें बैक स्टेज का काम ही सौंपा गया.

  • 8/10

इस दौरान उनकी दोस्ती साथिया और बंटी और बबली जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक शाद अली से हुई थी. काम का ये सिलसिला साढ़े डेढ़ साल तक चला था. इस दौराना उनकी मुलाकात परेश रावल से हुई जो टाटा स्काई के कमर्शियल की शूटिंग के लिये मुंबई के आये हुये थे.

  • 9/10

रणवीर को पहला ब्रेक प्रोड्यूसर आदित्या चोपड़ा ने दिया था. साल 2010 में आई बैंड बाजा बारात कामयाब रही और आदित्य का सिक्का भी चल निकला.

Advertisement
  • 10/10

रणवीर ने बैंड बाजा बारात के अलावा बाजीराव मस्तानी, गुंडे, दिल धड़कने दो और बेफिक्रे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement