Advertisement

ट्रेंडिंग

एक सिक्के ने बदल दी शख्स की किस्मत, नीलामी में मिलेंगे करोड़ों रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST
  • 1/7

ब्रिटेन में एक शख्स के हाथ ऐसा सोने का सिक्का लगा है जिसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है. यह सिक्का अब उस व्यक्ति की किस्मत बदल सकता है. दरअसल विल्टशायर क्षेत्र में मेटल डिटेक्टर की मदद से एक अत्यंत दुर्लभ सोने का एंग्लो-सैक्सन सिक्का खोजा गया है. (तस्वीर - Getty)

  • 2/7

विशेषज्ञों के मुताबिक, नीलामी में इस सिक्के की कीमत  200,000 यूरो यानी 1,76,77,000 रुपये तक हो सकती है. 5 ग्राम से कम वजन का यह गोल्ड सिक्का वेस्ट सैक्नसन के राजा एक्गबरहट के समय का बताया जा रहा है. (तस्वीर - Getty)

  • 3/7

8 सितंबर को होने वाली नीलामी में एकमात्र इस एंग्लो सैक्नसन सोने के सिक्के के लगभग दो करोड़ रुपये में बिकने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक जिस शख्स को यह सिक्का मिला है वो बीते कई सालों से किसी खजाने की खोज में था. (तस्वीर - Getty)

Advertisement
  • 4/7

नीलामीकर्ता डिक्स नूनन वेब के सिक्का विभाग के प्रमुख पीटर प्रेस्टन-मॉर्ले ने कहा, "इस सिक्के को देखना बहुत रोमांचक है, इस सम्राट के शासनकाल के सोने के सिक्के तब तक पूरी तरह से अज्ञात थे जब तक कि यह एकमात्र सिक्का नहीं मिला था." (तस्वीर - Getty)

  • 5/7

उन्होंने कहा, सिक्के में उच्च शुद्धता वाले सोने के साथ-साथ चांदी और तांबे का भी इस्तेमाल किया गया है. खासबात ये है कि "इस सिक्के की संरचना प्राकृतिक सोने के अनुरूप है जिसे न तो खराब किया जा सकता है और न ही कृत्रिम रूप से उसमें कुछ मिश्रित किया गया है. (तस्वीर - Getty)

  • 6/7

मॉर्ले के मुताबिक, "इस तरह की शुद्धता का सोना विशेष रूप से लचीला होता है इसलिए इसके टूटने की संभावना भी ज्यादा है. (तस्वीर - Getty)

Advertisement
  • 7/7

विशेषज्ञों ने कहा कि एक्गबरहट शासन के भीतर यह सिक्का किस अवधि का है यह पता करना संभव नहीं था. (तस्वीर - Getty)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement