Advertisement

ट्रेंडिंग

नीता अंबानी के साथ जश्न मनाते इस शख्स का फोटो हुई थी वायरल, मुकेश अंबानी के हैं बेहद करीब

aajtak.in
  • 21 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • 1/10

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं ऐनुअल जेनरल मीटिंग आज मुंबई हुई. इस दौरान कंपनी के चेयरमैन  मुकेश अंबानी रिलांयस के 40 साल के सफर के बारे में बताया है. इस मौके पर मुकेश अंबानी का पूरा परिवार मौजूद था.

  • 2/10

गौरतलब है कि पिछले दिनों आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की खिताबी जीत के बाद टीम ओनर नीता अंबानी का फोटो वायरल हुआ था, इस फोटो में एक शख्स ने उन्हें गोद में उठा लिया था.

  • 3/10

 दरअसल ये शख्स नीता के देवर निखिल मेसवानी हैं. निखिल मुकेश अंबानी के कजिन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उनके पिता रसिकलाल अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री के फाउंडिंग मेंबर्स में से एक थे.

Advertisement
  • 4/10

रिलायंस ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर निखिल की सालाना सैलरी 14.42 करोड़ रुपए हैं. पिछले साल उनकी सैलरी 12 करोड़ से बढ़ाकर 14 करोड़ कर दी थी. रिलायंस ग्रुप में सबसे ज्यादा इंक्रीमेंट था.

  • 5/10

निखिल मे यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेकनोलॉजी मुंबई से पढ़ाई की है. मेसवानी ने 1986 में रिलांयस ग्रुप ज्वाइन किया था.उन्होंने ग्रुप के पेट्रोकैमिकल्स इंडस्ट्री को लीड किया था.

  • 6/10

इसके बाद वह सिंथेटिक फाइबर इंडस्ट्री के प्रेसीडेंट और एशियन कैमिकल फाइबर इंडस्ट्री फेडरेशन के सबसे यंग चेयरमैन भी बने.निखिल ने कंपनी के कॉपरेट अफेयर्स से लेकर टैक्सेशन पॉलिसी को बनाने में भी अहम रोल निभाया है.

Advertisement
  • 7/10

साल 2005 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने निखिल को यंग ग्लोबल लीडर का अवॉर्ड दिया था. इसके अलावा निखिल यंग प्रेसिडेंट ऑर्गनाइजेशन के भी मेंबर है. जिस वक्त निखिल ने रिलायंस ग्रुप ज्वाइन किया उस वक्त उनकी उम्र महज 18 साल थी.

  • 8/10

निखिल के मुताबिक मेरी ट्रेनिंग धीरूभाई अंबानी और मुकेश अंबानी के नीचे हुई थी. जब मेरी पिता की मौत हुई थी उस वक्त मैं बहुत ही कम उम्र का था. ऐसे में मुझे जल्द ही नौकरी करनी पड़ी. लेकिन मैंने इन दोनों से बहुत कुछ सीखा था.   

  • 9/10

निखिल के छोटे  भाई हितल मेसवानी भी बोर्ड ऑफ मेंबर्स भी रहे थे. हितल मेसवानी के रिलाइंस इंडस्ट्री में दो लाख से ज्यादा शेयर्स हैं. इसके अलावा निखिल क्रिकेट भी बेहद शौकीन हैं. 

Advertisement
  • 10/10

निखिल ने एलिना मेसवानी से शादी की है. एलिना हाउस वाइफ है. वहीं, निखिल की बहन वीता की शादी एशियन पेंट्स के प्रमोटर अश्वनी दानी के बेटे जलाज दानी से हुई थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement