सरकारी एंबुलेंस में 17 सेकंड का अंतरंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होते ही एंबुलेंस कंपनी ने कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया. यह मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का है.
रामपुर के जिला अस्पताल में प्रयोग की जा रही एंबुलेंस जीवीके कंपनी द्वारा संचालित की जाती है. इसके एक कर्मचारी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कर्मचारी सरकारी एंबुलेंस में किसी महिला के साथ दिखाई दे रहा है.
वीडियो वायरल हो जाने के बाद प्रशासन को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने संबंधित जीवीके कंपनी को सूचना दी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मानें तो कर्मचारी पर कार्रवाई का पूरा जिम्मा कंपनी पर है फिर चाहे वह वैधानिक कार्रवाई करें या विभागीय कार्रवाई.
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा ने बताया एक एंबुलेंस में कुछ आपत्तिजनक हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. उसके लिए जीबीके कंपनी, जो एंबुलेंस संचालित करती है, उनके अधिकारी को लिखा गया था. मुझे रविवार को उनके यहां पर जो लोकल प्रबंधक और प्रभारी हैं, उन्होंने बताया कि आरोपी को नौकरी से निकाल दिया गया है.