Advertisement

ट्रेंडिंग

इंटरनेट में रूस ने किया बड़ा खेल, अमेरिका भी हो गया फेल

aajtak.in
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • 1/7

सूचना क्रांति और मोबाइल के इस दौर में बिना इंटरनेट के आप जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. ऐसे में सोचिए अगर आपका या फिर आपके देश का इंटरनेट किसी कारण से बंद हो जाए तो फिर क्या होगा. ट्रेन से लेकर हवाई जहाज तक और आपके खाने के ऑर्डर से लेकर काम करने वाला कंप्यूटर तक सब बंद पड़ जाएंगे. शायद इसी सोच को लेकर रूस ने एक ऐसा संचार नटवर्क बना लेने का दावा किया है जो पूरी दुनिया में इंटरनेट के काम नहीं करने पर भी अपने देश में काम करेगा.

  • 2/7

रूस के दावे के मुताबिक अगर पूरी दुनिया में वर्ल्ड वाइट वेब (www) की सुविधा किसी कारण से बंद भी हो जाए तो उसके देश में निर्बाध इंटरनेट और जरूरी सेवाएं बिना किसी दिक्कत के चलती रहेंगी.

  • 3/7

इस दावे को लेकर रूस के उप संचार मंत्री अलेक्सी सोकोलोव ने कहा कि रूस ने सोमवार को यह जांच करने के लिए कई परीक्षण पूरे किए कि उसकी इंटरनेट सेवाएं बिना वर्ल्ड वाइड वेब के काम कर सकती हैं या नहीं.

Advertisement
  • 4/7

रूस के लिए विशेष रूप से बनाए गए इंटरनेट नेटवर्क का कई दिनों तक परीक्षण करने के बाद इसकी समीक्षा की गई. उप संचार मंत्री के मुताबिक यह नेटवर्क रूस क्षेत्र में इंटरनेट की निर्बाध सेवा के लिए बनाया गया है जो कि अमेरिकी राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति का आक्रामक जवाब है.

  • 5/7

उन्होंने कहा कि इस परीक्षण में राज्य द्वारा संचालित संस्थानों और सुरक्षा सेवाओं के साथ-साथ सभी संचार ऑपरेटरों और ईमेल प्रदाताओं को परीक्षणों में भाग लेना चाहिए, जो नियमित इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को सीधे तौर पर प्रभावित नहीं करते हैं.

  • 6/7

मंत्री सोकोलोव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमारा लक्ष्य किसी भी परिस्थिति में रूसी क्षेत्र में एक निर्बाध इंटरनेट सेवा प्रदान करना थ., सोकोलोव ने कहा, "समीक्षा के परिणामों से पता चला है कि सरकारी एजेंसियां ​​और संचार ऑपरेटर खतरों का प्रभावी ढंग से जवाब देने और इंटरनेट और संचार को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
  • 7/7

उन्होंने कहा कि संचार मंत्रालय राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इस मामले में सारी जांच प्रकिया को पूरा करने के बाद उसके परिणामों पर एक रिपोर्ट तैयार करेगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement