आपने वेट लिफ्टिंग का गेम ओलिंपिक समेत दूसरे टूर्नामेंट में कई बार देखा होगा लेकिन रूस में वेटलिफ्टर अलेक्जेंडर के लिए ये काफी दर्दनाक साबित हुआ. एक प्रतियोगिता के दौरान अलेक्जेंडर 400 किलोग्राम वजन के साथ स्क्वाड करने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान उनका घुटना टूट गया.
दरअसल रूस की राजधानी मास्को में आयोजित द वर्ल्ड रॉ पावर लिफ्टिंग फेडरेशन यूरोपियन चैम्पियनशिप में रशियन वेटलिफ्टर अलेक्जेंडर ने भी हिस्सा लिया था.
जब उनकी बारी आई तो वो चार सौ किलो वजन के साथ स्क्वाड करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उसी दौरान उनके घुटनों में ज्यादा भार की वजह से फ्रैक्चर हो गया. अलेक्जेंडर वेट लेकर ही गिर गए और अत्यधिक दर्द की वजह से उनके मुंह से चीख निकलने लगी.
वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि अलेक्जेंडर वेटलिफ्टिंग के लिए स्टेज पर आते हैं. फिर वो 400 किलो की प्लेट्स को रॉड के सहारे कंधे पर रखकर वो धीरे-धीरे नीचे की तरफ जाते हैं लेकिन इसी दौरान उनका घुटना झुक जाता है और वो चार सौ किलो वजन के नीचे दब जाते हैं. उनका घुटना वहीं फ्रैक्चर हो जाता है.
घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां करीब 6 घंटे तक उनकी सर्जरी हुई. हालांकि अलेक्जेंडर अब इस खेल में कब वापसी कर पाएंगे इसके बारे में डॉक्टरों ने कुछ नहीं कहा है. इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जहां लोगों ने इसे काफी भयावह और दर्दनाक बताया है.