विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह और पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम बुशफायर क्रिकेट बैश मैच में खेलेंगे. दिलचस्प बात यह है कि सचिन तेंदुलकर इसी मैच में एक टीम के कोच होंगे. (Photo: PTI)
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के मकसद से धन जुटाने के लिए आठ फरवरी को एक चैरिटी क्रिकेट मैच खेला जाएगा.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, अकरम और युवराज के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लेंगर और मैथ्यू हेडन ने भी इस मैच में खेलने की पुष्टि की है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न और पोंटिंग एकमात्र चैरिटी मैच में टीमों की कप्तानी करेंगे और इस मैच को आल-स्टार टी-20 मैच का नाम दिया गया है. सचिन तेंदुलकर को बुशफायर क्रिकेट बैश मैच पोंटिंग एकादश टीम का कोच नियुक्त किया गया है.
एक ओर सचिन को पोंटिंग एकादश टीम का कोच चुना गया है तो वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कॉर्टनी वाल्श को वार्न एकादश टीम का कोच नियुक्त किया गया है.
इस मैच से जुटाया गया धन ऑस्ट्रेलियाई रेडक्रॉस आपदा एवं राहत बचाव फंड को दान किया जाएगा.