Advertisement

ट्रेंडिंग

चक्की चलाती नजर आईं मोदी सरकार की मंत्री, साध्वी का वीडियो वायरल

नाह‍िद अंसारी
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • 1/7

यूपी के हमीरपुर जिले में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है. अभी फ‍िर से उनका एक वीड‍ियो वायरल हुआ है जिसमें केंद्रीय मंत्री अपने ही घर में जमीन में बैठकर पत्थर की चक्की में मसूर की दाल को पीस रही हैं. इसके पहले भी इन्हीं केंद्रीय मंत्री के खाना बनाते हुए, रोटी सेंकते हुए, खाना परोसते हुये जैसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.

  • 2/7

केंद्रीय मंत्री साध्वी न‍िरंजन जमीन में बैठे हुए चक्की में मसूर की दाल पीस रही हैं. हमेशा से ऐसे ही तड़क, भड़क से दूर रहते हुये सादगी भरा जीवन जीती हुए दिखाई देती हैं.

  • 3/7

इससे पहले वह कई वीडियो में कभी खाना बनाते, दाल बनाते हुए, भट्टी में रोटी बनाते हुये और खाना परोसते हुये भी वायरल वीडियो में दिखाई दे चुकी हैं. उनका ताजा वीडियो अभी वायरल हुआ है जो जमीन में बैठ कर दाल दलने का वीडियो है.

Advertisement
  • 4/7

हमीरपुर ज‍िले में सुमेरपुर थाने के पातुरा गांव की रहने वाली साध्वी निरंजन ज्योति बचपन से ही मशहूर सन्त परमानंद जी की शिष्या बन गई थीं और उनके मूसा नगर आश्रम की देखरेख करते हुये राजनीति में आई थीं. सदैव भगवा वस्त्र धारण करने वाली साध्वी 2012 में पहली बार हमीरपुर विधान सभा से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुनी गई थीं. हालांक‍ि इससे पहले वह दो बार चुनाव लड़ कर पराजि‍त हो चुकी थीं.

  • 5/7

2012 में बीजेपी विधायक बनने के बाद 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने उनको फतेहपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीवार बनाया था. साध्वी निरंजन ज्योति ने ना सिर्फ यह चुनाव जीता था  बल्कि वह मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी बनी थीं.

  • 6/7

5 सालों तक मंत्री रहने के बाद 2019 में भी वह फतेहपुर जि‍ले की लोकसभा सीट से दोबारा सांसद चुन कर केंद्रीय मंत्री बनी हुई है. अभी भी केंद्रीय मंत्री की तड़क-भड़क से दूर रह कर अपनी सादगी के लिये जानी जाती हैं.

Advertisement
  • 7/7

इस वक्त भी साध्वी निरंजन ज्योति दोबारा से मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री है पर उन पर वीवीआईपी कल्चर कहीं भी देखने को नहीं मिलता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement