एक सरकारी विभाग का कैमरामैन घूमने के लिए जंगल में निकला तो उसने रोंगटे खड़े कर देने वाला नजारा देखा. उसके सामने दो फीट का सैंड बोआ सांप एक बड़े गिरगिट को देखते ही देखते निगल गया और फिर वहां से आराम से अपने बिल में चला गया.
इन दिनों मॉनसून सक्रिय होने के बाद अब जमीन की उमस के कारण सांप अपने बिल से बाहर आते हैं और अपना शिकार करने में जुट जाते हैं.
महाराष्ट्र के अकोला जिले में लगभग डेढ़ फीट बड़े गिरगिट को दो मुंह
वाले सांप (सैंड बोआ) ने निगल लिया. इसका वीडियो सूचना
अधिकारी कार्यालय के सरकारी कैमरामैन ने अपने कैमरे में शूट किया है.
यह दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला जरूर है लेकिन यह दृश्य देखने तथा शूट करने का अनुभव कुछ अलग ही होता है.
दरअसल, जंगल में चंद्रकांत पाटिल जंगल सफारी के लिए गए तो देखा कि दो मुंह वाला सांप उनकी आंखों के सामने लगभग डेढ़ फीट के गिरगिट को अपना शिकार बना रहा था.
इस बारे में पक्षी मित्र चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि वह अकोला जिले में आने वाले कांटेपूर्णा जंगल क्षेत्र में जंगल सफारी करने गए जहां लगभग 2 फीट का दो मुंहा सांप जिसे सैंड बोआ भी कहते हैं, वह अपने से थोड़ी कम हाइट के गिरगिट का शिकार करके निगल रहा था. यह सभी दृश्य कैमरे में कैद हुए हैं.
वीडियो सामने आने के बाद इस वन परिक्षेत्र के डीसीएफ मनोज कुमार खैरनार ने आजतक को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि यह सैंड बोआ सांप लगभग 2 फीट का था, जिसने लगभग डेढ़ फीट के गिरगिट को निगल लिया.