Advertisement

ट्रेंडिंग

इस देश में अचानक लाल हो गया आसमान, लोग बोले- ये तो दुनिया का अंत है

aajtak.in
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST
  • 1/13

कोरोना की महामारी से पूरी दुनिया डरी हुई है. इसी कोरोना के बीच अफ्रीकी देश नाइजर में एक ऐसा वाकया हुआ कि सब लोगों के होश उड़ गए. सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी कि अब दुनिया का अंत हो जाएगा.

  • 2/13

दरअसल, अफ्रीकी देश नाइजर की राजधानी में बड़े पैमाने पर रेत की आंधी आई. इस दौरान अचानक पूरा आसमान लाल हो गया. आकाश का रंग बदल गया. लोग इसे देखकर परेशान हो गए और डर गए.

  • 3/13

लोगों ने ट्विटर पर फोटो डालना भी शुरू कर दिया. लोगों ने लिखा कि नाइजर में रेतीले तूफान के बाद बादलों का रंग बदल गया और लाल हो गया. लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों को देख लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement
  • 4/13

Zackaria नामक यूजर ने लिखा कि ऐसा लगा रहा है मानो दुनिया खत्म हो जाएगी.

  • 5/13

एक यूजर ने लिखा, नाइजर से आज अविश्वसनीय तस्वीरें सामने आई हैं. यहां पर मेरा भाई और उसका परिवार रहता है. नाइजर में सैंडस्टॉर्म की वजह से बादल भी लाल हो गए हैं.

  • 6/13

जानकारी के मुताबिक शुष्क मौसम के दौरान पश्चिम अफ्रीका में धूल से भरी तेज हवाएं और सैंडस्टॉर्म आते रहते हैं. इस दौरान गरज और तेज हवाओं के साथ धूल उठती है. कई बार इनकी वजह से आसमान भी लाल हो जाता है.

Advertisement
  • 7/13

दरअसल, लोग ये तस्वीरें इसलिए भी खूब शेयर कर रहे हैं क्योंकि इससे पहले उन्होंने ऐसा वाकया देखा नहीं था. आसमान का अचानक से लाल हो जाना लोगों के लिए एक अद्भुत घटना है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.

  • 8/13

नाइजर की राजधानी में दिन के 2 बजे मौसम ने ऐसा रुख बदला कि लोगों को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है. Juan Haro नामक यूजर की बातों से ऐसा ही लग रहा है.

  • 9/13

इन्होंने दो अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट की. एक का रंग एकदम लाल है तो दूसरी का भी रंग काफी डरावना दिख रहा है.

Advertisement
  • 10/13

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काफी देर तक चले रेत के तूफान के चलते अस्थायी रूप से हवाई यातायात भी बंद कर दिए गए थे.

  • 11/13

इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोग इतना डर गए कि वे घरों की बजाय सड़कों पर भागने लगे.

  • 12/13

हालत ये हो गई कि घरों की बालकनी से ही आगे लोगों को कुछ नहीं दिख रहा था. इस दौरान बहुत तेज रेट उड़ रही थी. सब अपने अपने घरों में कैद हो गए और तूफ़ान के थमने का इंतजार करने लगे.

  • 13/13

लोगों की गाड़ियां भी जहां-तहां फंसी रहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ गाड़ियां तो इधर-उधर भी हो गईं थी. जो रास्ते में थे, वे बुरी तरह फंस गए. हालांकि थोड़े समय बाद यह तूफान थम गया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement