Advertisement

ट्रेंडिंग

तनाव के बीच सऊदी किंग सलमान ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात

aajtak.in
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • 1/5

तेल उत्पादन को लेकर अमेरिका और सऊदी अरब के बीच तनाव पैदा हो गया था. अब सऊदी अरब के किंग सलमान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर बातचीत की है. व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा है कि दोनों नेताओं ने वैश्विक उर्जा बाजार में स्थिरता के महत्व पर सहमति जताई. दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार को बात हुई.

  • 2/5

बता दें कि अमेरिका और सऊदी अरब के बीच जारी तनाव के दौरान ही अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि सऊदी अरब से एंटी मिसाइल सिस्टम हटाया जा रहा है. अमेरिका ने ईरान से सऊदी अरब की सुरक्षा करने के लिए दो पैट्रियट एंटी मिसाइल बैटरीज सऊदी अरब में तैनात किए थे. 

  • 3/5

हालांकि,  किंग सलमान और ट्रंप के बीच हुई बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने ये नहीं बताया कि नेताओं ने एंटी मिसाइल सिस्टम को लेकर चर्चा की है या नहीं. 

Advertisement
  • 4/5

कोरोना वायरस महामारी की वजह से बाजार में तेल की खपत घट गई. लेकिन इसी दौरान सऊदी अरब ने तेल का उत्पादन बढ़ा दिया था. इससे अमेरिकी तेल कंपनियों पर दबाव बढ़ गया था. 

  • 5/5

पिछले महीने ट्रंप ने सऊदी अरब को तेल का उत्पादन कम करने के लिए समझाने का प्रयास किया था. ट्रंप ने तेल उत्पादन को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात की थी. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement