Advertisement

ट्रेंडिंग

'पॉर्न देखने में आगे पाक, पर किस से घबरा गए', फ्लाइट किसिंग कांड पर यूजर्स ने लिए मजे

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • 1/5

हाल ही में कराची से इस्लामाबाद जा रही एयरब्लू फ्लाइट में एक कपल किस करने लगा था जिसके बाद फ्लाइट में बैठे लोग काफी असहज महसूस करने लगे थे. एयरहोस्टेस ने इस कपल पर कंबल डाल दिया था और कई लोगों ने इस घटना की निंदा की थी. हालांकि सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

  • 2/5


इस मामले में एक ट्विटर यूजर का कहना था कि हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां हमें प्यार को छिपाना पड़ता है और इसे बुरा समझा जाता है लेकिन लोग खुलेआम हिंसा करते हैं और किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

  • 3/5

वही एक यूजर ने लिखा एयरब्लू फ्लाइट्स लव यू. जिस एयरहोस्टेस ने उस कपल को कंबल दिया था. प्लीज उसका प्रमोशन होना चाहिए. इस महिला का ये ट्वीट काफी वायरल भी होने लगा था. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

Advertisement
  • 4/5

इसके अलावा एक पाकिस्तानी शख्स ने गंभीर होते हुए लिखा कि हमारे देश के लोग ऐसे हैं कि वे एक फ्लाइट में किस को लेकर क्रेजी हो रहे हैं. मैं आपको बताता हूं असली मुद्दे. पाकिस्तान में गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या 31 प्रतिशत से भी अधिक है और पाकिस्तान साक्षरता दर रैंकिंग में 120 देशों में 113वें पायदान पर है. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

  • 5/5

वही पाकिस्तान की ही एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान दुनिया में पॉर्न देखने के मामले में तीसरे नंबर पर है और वे एक किस बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. इससे वो शेर याद आता है- मासूम सिर्फ वो है, जिसे मौका नहीं मिला. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement