Advertisement

ट्रेंडिंग

सैन‍िक पत‍ि का शव घर पहुंचते ही पत्नी ने कुएं में लगाई छलांग

aajtak.in
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • 1/5

झारखंड से एक द‍िल दहलाने वाली खबर आ रही है. यहां एक गांव में जब त‍िरंगे में ल‍िपटकर सैन‍िक का शव पहुंचा तो उसकी पत्नी अपने होश नहीं संभाल सकी और उसने कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी. यह दर्दनाक घटना झारखंड के रांची ज‍िले की है.

  • 2/5

झारखंड में रांची के बहेरा टोली गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मनीता उरांव के पति बजरंग उरांव फौज में थे. जानकारी के अनुसार और जम्मू कश्मीर में ही 30 दिसंबर को बजरंग की गिरकर मौत हो गई थी.

  • 3/5

सैनिक का शव गांव पहुंचते ही सैनिक की पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी. सैनिक की पत्नी की भी मौत हो गई.

Advertisement
  • 4/5

मिली जानकारी के अनुसार, बजरंग उरांव जम्मू कश्मीर में पोस्टेड थे. 30 दिसंबर को बजरंग उरांव की अचानक गिर जाने के बाद मौत हो गई थी.

  • 5/5

एक जनवरी को सैनिक बजरंग उरांव का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा था लेकिन इस दुख को उनकी पत्नी नहीं झेल पाई और कुएं में कूदकर जान दे दी.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement