भारत में सदी के सबसे बड़े चक्रवाती तूफान अम्फान (Super Cyclone Amphan) ने भुवनेश्वर से गुजरने के बाद ऐसा नजारा छोड़ा कि लोग आसमान की तरफ देखते रह गए. भयानक तबाही मचाने के बाद जब ऐसा खूबसूरत दृश्य देखने को मिले तो लोगों को थोड़ी राहत मिलती है. हुआ ये था कि भुवनेश्नर के आसमान का रंग बदल गया था.
साइक्लोन अम्फान से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में करीब 75 लोग मारे गए हैं. करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है. लेकिन अच्छी बात ये रही कि ओडिशा में जानमाल का नुकसान कम हुआ है.
साइक्लोन अम्फान के भुवनेश्वर से गुजरने के बाद आसमान गुलाबी और बैंगनी रंग में दिखने लगा. लोगों ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया.
तूफान के बाद इस तरह की प्राकृतिक प्रक्रिया को स्कैटरिंग कहते हैं. इसमें आसमान में अलग-अलग रंग दिखाई देने लगते हैं. कभी नीले, हरे, लाल, नारंगी, गुलाबी और बैंगनी.
स्कैटरिंग तब होता है जब छोटी-छोटी पानी की बूंदें और कण वातावरण में प्रकाश को अलग-अलग दिशा में रिफलेक्ट करती हैं. ऐसे में अलग-अलग रंग का प्रकाश दिखाई देता है.
ज्यादा तेज तूफान आने से बड़ी बूंदें, मॉलीक्यूल और कण वातावरण से खत्म हो जाते हैं. लेकिन ये छोटे कण ऐसी हालत में कमाल का नजारा दिखाते हैं.
ओडिशा में 1.2 लाख से ज्यादा लोगों को तटीय इलाकों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था. ओडिशा के बालासोर, भद्रक समेत कुछ तटीय इलाकों में तेज बारिश, अंधड़ और हवा चली थी.