Advertisement

ट्रेंडिंग

'हनुमान सिक्के' के लिए काटा सिर, धनवान बनना चाहता था तांत्रिक

aajtak.in
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • 1/5

एक तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ एक ऐसे युवक की सिर काटकर हत्या कर दी थी जिसके पास हनुमान की मूर्ति वाला सिक्का था. तांत्रिक का मानना था कि जिसके पास यह सिक्का होता है, उसके पास कई सिद्धियां होती हैं और वह धनवान होता है. यह सनसनीखेज घटना झारखंड के सरायकेला जिले की है. (Google Photo)

  • 2/5

पुलिस ने 24 घंटों के भीतर सिर कटे शव हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. बीती 25 मई को जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत कोलाबड़िया पुल के नीचे खरकई नदी से एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया था. (Google Photo)

  • 3/5

पुलिस ने पूरे मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्याकांड के पीछे का कारण तांत्रिक सिद्धि बताया. जिला पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े सभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. (Google Photo)

Advertisement
  • 4/5

जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि मृतक बागुन सोय की हत्या हनुमान सिक्का के लिए की गई है. उन्होंने बताया कि मृतक के पास हनुमान सिक्का था. ऐसी मान्यता है कि यह सिक्का जिसके पास होता है उसे कई सिद्धियां प्राप्त होती है और वह धनवान होता है. (Google Photo)

  • 5/5

इस सिक्के को पाने के लिए सभी आरोपियों ने बागुन सोय की हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, हत्यारों की बाइक, मृतक की बाइक, मोबाइल फोन और दो हनुमान सिक्के बरामद किए हैं. हत्यारों का नाम दीपक लोहार, लक्ष्मण लोहार, देव प्रकाश रावत और गणेश लोहार बताया जा रहा है. (Google Photo)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement