एक टैक्सी ड्राइवर ने पार्टी से घर लौट रही महिला का पहले तो पीछा किया और फिर फ्लैट में घुसकर रेप किया. 31 साल की महिला पार्टी के लिए गई थी, इस दौरान जब उनके दोस्तों को लगा कि उन्हें पीने के बाद काफी नशा हो गया है तो उन्होंने महिला के लिए टैक्सी बुक कर दी थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
महिला के घर में घुसकर रेप करने का ये मामला ब्रिटेन के ब्रिघटन का है. पुलिस ने कहा है कि पीड़ित महिला को स्पेशल ऑफिसर्स मदद कर रहे हैं. पुलिस मामले से जुड़े सबूत इकट्ठा कर रही है.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि महिला के साथ रेप के आरोप में 37 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. रेप की घटना के करीब 10 दिन बाद पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
पुलिस ने कहा कि जब पार्टी से निकलकर महिला टैक्सी से अपने फ्लैट पर आ रही थी तो ड्राइवर ने उसका पीछा किया. इसके बाद वह जबरन महिला के घर में घुस गया और उसके साथ यौन हिंसा को अंजाम दिया.
पुलिस को लंबी जांच और जनता की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली. आरोपी को फिलहाल पुलिस कस्टडी में ही रखा गया है.