एक लड़की के साथ 12 लड़कों के कथित तौर से गैंगरेप करने के मामले में नई जानकारी सामने आई है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉरेंसिक पैथोलॉजिस्ट ने कहा है कि घटना के बाद लड़की के शरीर पर 35 जगहों पर खरोंच के निशान मिले. ये मामला साइप्रस का है जहां ब्रिटिश लड़की के साथ घटना हुई थी.
साइप्रस के कोर्ट के जज ने पिछले हफ्ते लड़की के दावे को झूठा करार दिया. इसके बाद उसे सजा भी सुनाई जा सकती है. वहीं, कोर्ट के फैसले पर कई सवाल उठ रहे हैं. अब दावा किया गया है कि लड़की के पैर, आंख, पीठ सहित कई जगहों पर खरोंच के निशान पाए गए थे जिसे जज ने सबूत के तौर पर स्वीकार नहीं किया.
मामले की सुनवाई करते हुए जज ने कहा कि लड़की समुद्र में नहाने के लिए गई थी जिस दौरान उसके शरीर पर खरोंच के निशान आ गए. कोर्ट ने खरोंच के निशानों को जेलिफिश का निशान बताया.
वहीं, फॉरेंसिक पैथोलॉजिस्ट डॉ. मैरिओस मैटसकिस ने कहा कि कोर्ट का दावा अजीबोगरीब है. उन्होंने कहा कि जिन भी लोगों के पास मेडिकल अनुभव है वे यह बता सकते हैं कि लड़की के शरीर पर मौजूद खरोंच के निशान जेलिफिश के नहीं हैं.
19 साल की लड़की छुट्टियां मनाने के लिए जुलाई में साइप्रस गई थी जब उसके साथ होटल में कथित तौर से 12 लड़कों ने रेप किया. शुरुआत में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन फिर उन्हें छोड़ दिया गया. इसके बाद पुलिस ने लड़की पर झूठ बोलने के आरोप लगाए.