आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी तो धूमधाम से संपन्न हो गई . हालांकि शादी की दावत में पहुंचे कुछ मेहमान खाने पर जिस प्रकार टूट पड़े वो तस्वीरें बयां कर रही हैं. कुछ लोग शादी की पार्टी में कोल्ड ड्रिंक की बोतल ले जाते दिखे.
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ऐश्वर्या के साथ शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी में कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की, जिसमें कई राजनेता भी शामिल हैं. जहां एक तरफ इस शादी की चर्चा शाही अंदाज को लेकर हो रही हैं तो वहीं कुछ लोगों ने इस शादी समारोह के जश्न को फीका करने की कोशिश भी की.
कुछ लोग शादी की पार्टी में कोल्ड ड्रिंक की बोतल ले जाते दिखे.
इन लोगों को जश्न की सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों का भय भी नहीं दिखा. कुछ लोगों ने पुलिस के पैरों के नीचे से आइसक्रीम के डब्बे गायब कर दिए.
मंच गिरने के बाद वेटरनरी कॉलेज मैदान में एक और घटना हुई जिस दौरान खाने के लिए भगदड़ मच गई. अनियंत्रित भीड़ ने वीआईपी और मीडिया के लिए बने पंडाल को अलग करने वाले घेरे को तोड़ दिया तथा खाने का सामान लूटने लगे.
जयमाला कार्यक्रम के कुछ ही समय बाद भीड़ ने घेरा तोड़ दिया और लोग खाने की चीजें लूटने लगे. ये लोग संभवत: राजद समर्थक थे. जल्द ही पूरा क्षेत्र टूटी क्रॉकरी, उलटे टेबल-कुर्सियों से पट गया. इस बीच पार्टी के कई नेताओं ने लोगों को भगाने का असफल प्रयास किया.
लोग आइसक्रीम के डिब्बे ले जाते देखे गए.
वहीं अनियंत्रित लोगों ने बर्तनों को भी तोड़ दिया.
कई कैमरामैन सहित मीडियाकर्मियों ने शिकायत की कि उनके साथ हाथपायी हुई और उनके उपकरणों को क्षति पहुंचायी गई. कैटरर ने कहा कि अनियंत्रित भीड़ में शामिल लोगों ने उनके कुछ बर्तन और अन्य चीजें लूट लीं.