नदी किनारे बने टीले से रेत की खुदाई चल रही थी कि तभी वहां लोग मौजूद लोग आश्चर्यचकित हो गए. सामने रेत में दबा एक विशालकाय मंदिर नजर आया जो कई साल पुराना बताया जा रहा है. (Photo: ANI)
यह मंदिर आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में मंगलवार को निकला है. नेल्लोर जिले के पेरुमल्लपाडु गांव में पेन्ना नदी के किनारे यह मंदिर निकला है. (Photo: Google Map)
एएनआई के अनुसार, यह एक शिव मंदिर है जिसे स्थानीय लोग 200 साल पुराना बता रहे हैं. वहीं कुछ इसे सैकड़ों साल पुराना भी कह रहे हैं. (Photo: ANI)
मीडिया की खबरों के अनुसार, इस मंदिर की बनावट ऐतिहासिक नागेश्वर स्वामी मंदिर जैसी प्रतीत होती है. यह माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण भगवान परशुराम ने करवाया था. (Photo: ANI)
अभी इस मंदिर के बारे में पुरातत्वविदों के पास कोई ठोस जवाब नहीं है. वे मौके पर जाकर डिटेल स्टडी करेंगे, तब जाकर मंदिर के सही इतिहास के बारे में जानकारी सामने आएगी.