Advertisement

ट्रेंडिंग

तेज रफ्तार के दौरान सो गया ड्राइवर, धीमी होकर खुद ही रुक गई कार!

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • 1/7

दुनिया भर में सड़क हादसों का एक प्रमुख कारण शराब पीकर गाड़ी चलाना है. हालांकि, हाईटेक टेक्नोलॉजी ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले एक ड्राइवर की जान बचा ली. जी हां, टेस्ला कार (Tesla Car) ने नशे में धुत एक ड्राइवर को जिंदा बचा लिया, जो कि ड्राइविंग के दौरान बेहोश हो गया था.

(सभी सांकेतिक फोटो- गेटी) 

  • 2/7

दरअसल, टेस्ला की ऑटो पायलट मोड कार (Tesla Autopilot Mode Car) की वजह से शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे एक शख्स की जान बाल-बाल बच गई. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो कि नॉर्वे का बताया जा रहा है. 

  • 3/7

AustinTeslaClub द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में, एक बेहोश ड्राइवर चलती कार के अंदर देखा जा सकता है. दो मिनट की क्लिप में नजर आ रहा है कि कैसे ऑटो-पायलट मोड की वजह से Tesla Car अपने आप धीमी हो जाती है और अंत में कार को रुक जाती है. 

Advertisement
  • 4/7

बताया जा रहा है कि शख्स नशे में टेस्ला कार चला रहा था और तभी गाड़ी चलाते-चलाते उसकी आंख लग जाती है. नॉर्वे के रहने वाले इस शख्स की जान जाते-जाते बची है, क्योंकि जैसे ही वो बेहोश हुआ तुरंत ही टेस्ला का ऑटो पायलट मोड एक्टिव हो गया और गाड़ी खुद से चलने लगी. 

  • 5/7

इस ऑटो पायलट मोड ने बड़ी दुर्घटना होने से रोक ली और ड्राइवर की जान भी बचा ली. बताया जा रहा है कि ड्राइवर Tesla model S मॉडल चला रहा था.

  • 6/7

इस वीडियो को एक दूसरे कार चालक ने रिकॉर्ड किया है, जो कि Tesla के बगल में गाड़ी चला रहा था. अंत में इमरजेंसी हेल्प मौके पर पहुंचती है और नशे में धुत ड्राइवर को कार से बाहर निकालती है. इस वीडियो को अबतक एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. 

Advertisement
  • 7/7

इस वीडियो को देखकर लोग जहां टेस्ला की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं नशे में गाड़ी चलाने वाले की जमकर खिंचाई कर रहे हैं. वैसे भी नशे में गाड़ी चलाना किसी भी हालत में जायज नहीं है. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement