Advertisement

ट्रेंडिंग

किसी ने बेहद फिट होकर तो किसी ने खाकर रचा इतिहास, ये हैं 2020 के दिलचस्प गिनीज रिकॉर्ड

aajtak.in
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • 1/5

कोरोना वायरस महामारी के चलते 2020 भले ही पूरी दुनिया के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा हो लेकिन इसके बावजूद कई लोगों ने इस दौरान नए-नए रिकॉर्ड्स स्थापित किए और अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल कराया. ऑस्ट्रिया के साल्जबर्ग में रहने वाली एथलीट स्टेफनी मिलिंगर ने एल-सीट स्ट्रैडल प्रेस हैंडस्टैंड का नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने लगातार 402 बार इस एक्सरसाइज को किया. इस फिटनेस चैलेंज के लिए अपर बॉडी स्ट्रेंथ और लचीले शरीर का होना बेहद जरूरी है. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)  

  • 2/5

जोरावर पहले हाईस्कूल में एक डिस्कस थ्रोअर थे. हालांकि चोट लगने के बाद उन्होंने इस स्पोर्ट्स को अलविदा कहने का फैसला किया था और फिर अपनी फिटनेस को बेहतर करने के लिए वे स्किपिंग करने लगे थे और उन्होंने जंप रोप वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. 21 साल के जोरावर की दिलचस्पी स्किपिंग में काफी बढ़ने लगी और उन्होंने स्केट्स पहन कर महज 30 सेकेंड्स में 147 बार स्किपिंग कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)  

  • 3/5

चीन में रहने वाले रेन केयु 14 साल के टीनेजर हैं. खास बात ये है कि रेन केयु दुनिया के सबसे लंबे टीनेजर हैं. 7 फीट तीन इंच लंबे रेन का नाम अपनी लंबाई के चलते गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है. महज तीन साल की उम्र में रेन की लंबाई लगभग 5 फीट थी और वे हमेशा से ही अपने स्कूल में सबसे लंबे रहे हैं. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)  

Advertisement
  • 4/5

ली शटकेवर ने महज तीन मिनटों में 10 जैम डोनट्स खाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया. यूके के बर्मिंघम में रहने वाली ली इस चैलेंज के दौरान तभी नए डोनट्स के लिए बढ़ती थीं जब वे पुराने डोनट्स को पूरा खा लेती थीं. उन्होंने 10 सेकेंड्स पहले ही अपने चैलेंज को पूरा कर लिया था. वे इसके अलावा तीन मिनटों में सबसे ज्यादा चिकन नगेट्स खाने का रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)  

  • 5/5

जैला नाम की टैलेंटेड बास्केटबॉल प्लेयर ने महज 30 सेकेंड्स में चार बास्केटबॉल के साथ 307 बार जगलिंग की और इसी के साथ वो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहीं. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम) 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement