Advertisement

ट्रेंडिंग

जहां सरकार ना पहुंच पाई, वहां पहुंचा ट्विटर, कोरोना काल में बचाई सैकड़ों लोगों की जान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. पिछले कुछ दिनों से देश में हर रोज 2 लाख से अधिक केस देखने को मिल रहे हैं. इसके चलते सरकारी हेल्पलाइन पर भी दबाव काफी बढ़ गया है लेकिन इन सबके बीच एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कई लोगों के काम आ रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
 

  • 2/7

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जीविका शिव नाम की वकील को जब सरकारी हेल्पलाइन पर घंटों मदद नहीं मिली तो उन्होंने ट्विटर पर लोगों से गुहार लगाई थी. उन्होंने लिखा था कि एक कोविड मरीज का ऑक्सीजन लेवल सिर्फ 62 रह गया है और उसे अस्पताल के बेड की जरूरत है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images) 

  • 3/7

 
वे कोविड वॉलंटियर मेडिकल सपोर्ट ग्रुप का भी हिस्सा थीं. उनकी रिक्वेस्ट पर फौरन एक्शन लिया गया और मरीज को बेड मिल गया और अब वे रिकवर भी हो रहे हैं. लेकिन ये सिर्फ एक वकील ही नहीं बल्कि सैकड़ों लोगों की कहानी है. कई लोग सरकारी हेल्पलाइन से आजिज आ चुके हैं, लेकिन ट्विटर उनके लिए उम्मीद की किरण साबित हुआ है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
  • 4/7


चूंकि भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. इसके चलते कई अस्पताल ओवरलोड हो चुके हैं. वेंटिलेटर्स, ऑक्सीजन सिलेंडर्स, एंबुलेंस, बेड्स जैसी कई कमी से अस्पताल जूझ रहे हैं, ऐसे में सरकारी हेल्पलाइन पर भी काफी दबाव है और ये हेल्पलाइन हर इंसान को मदद कर देने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

  • 5/7


ऐसे में ट्विटर काफी प्रभावशाली साबित हुआ है. कोरोना काल में ट्विटर पर कुछ लोग फ्री घर का खाना ऑफर कर रहे हैं, वही कुछ लोग अपने घर के खाली हिस्से को डोनेट कर रहे हैं. कई लोग ट्विटर  पर जरूरी लोगों के फोन नंबर्स और अहम दस्तावेज भी शेयर करते रहे हैं जिससे सैकड़ों लोगों की मदद हो रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

  • 6/7

भारत में फेसबुक और इंस्टाग्राम के मुकाबले ट्विटर कम इस्तेमाल किया जाता है लेकिन परेशानी के दौर में ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा प्रभावशाली साबित हुआ है. इसका मुख्य कारण रीट्वीट ऑप्शन माना जाता है क्योंकि इस ऑप्शन के सहारे कोई भी जानकारी बहुत तेजी से फैलती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
  • 7/7


इसके अलावा एक वॉलंटियर ग्रुप ने अस्पताल बेड्स, ऑक्सीजन सप्लाई, ब्लड प्लाज्मा और एंबुलेंस हेल्पलाइन को लेकर एक गूगल स्प्रेडशीट भी तैयार की है. इसमें कई राज्यों से जुड़ी जानकारी को देखा जा सकता है. ट्विटर पर सामने आने के बाद कई लोगों ने इस लिस्ट से हेल्प भी प्राप्त की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement