Advertisement

ट्रेंडिंग

ट्रंप का हमशक्ल ये पाकिस्तानी कुल्फीवाला, पंजाबी में सुनाता है गाने

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • 1/8

पाकिस्तान में एक कुल्फीवाला काफी वायरल हो रहा है. सलीम नाम के इस शख्स की आवाज तो अच्छी है ही साथ ही ये अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह भी दिखाई देता है. सलीम का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग ट्रंप कहकर पुकारने लगे. (फोटो क्रेडिट: शहजाद रॉय इंस्टाग्राम)

  • 2/8

20 साल के हैरिस अली ने वाइस वर्ल्ड न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि साल 2017 में डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान आए थे. उसके बाद से ही हम लोग सलीम को डोनाल्ड ट्रंप बुलाने लगे हैं क्योंकि उनकी शक्ल ट्रंप से काफी मिलती-जुलती है. (फोटो क्रेडिट: शहजाद रॉय इंस्टाग्राम)

  • 3/8

ट्रंप के एंटी-मुस्लिम स्टैंड के चलते भले ही पाकिस्तान में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एक विवादित शख्सियत हों लेकिन सलीम ट्रंप के हमशक्ल कहलाने से काफी खुश हैं. अली ने कहा कि हम सलीम कुल्फीवाले को बचपन से जानते हैं और उन्हें जब भी ट्रंप कहा जाता है तो वो मुस्कुरा देते हैं. (फोटो क्रेडिट: शहजाद रॉय इंस्टाग्राम)

Advertisement
  • 4/8

सलीम भले ही ट्रंप के हमशक्ल की चर्चा के बाद से वायरल हो रहे हों लेकिन इसके साथ ही वो एक जेनेटिक कंडीशन के चलते भी परेशान हैं. पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी के साथ बातचीत में सलीम ने बताया था कि वो एल्बीनिस्म से जूझ रहे हैं. (फोटो क्रेडिट: शहजाद रॉय इंस्टाग्राम)

  • 5/8

ये एक ऐसी कंडीशन होती है जिसमें शरीर मेलानीन बनाना बंद कर देता है जिसके चलते किसी भी इंसान की स्किन बहुत ज्यादा सफेद दिखने लगती है और धूप में निकलने पर त्वचा काफी संवेदनशील हो जाती है.(फोटो क्रेडिट: Getty Images) 

  • 6/8

अली का कहना है कि इस जेनेटिक कंडीशन के चलते सलीम को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है और कुल्फी वाला होने के चलते उसे धूप में भी निकलना पड़ता है लेकिन अपनी खूबसूरत आवाज और ट्रंप का हमशक्ल होने के चलते वो काफी वायरल हो रहा है और इस बात को लेकर सलीम काफी खुश है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
  • 7/8

इससे पहले एक एल्बीनो शख्स जाहिद हुसैन ने वाइस वर्ल्ड न्यूज के साथ बातचीत में कहा था कि जब भी हम बाहर निकलते हैं तो लोग हमें कहते हैं कि हम विदेशी हैं और पाकिस्तान के नहीं है. इसके चलते हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. (फोटो क्रेडिट: Getty images) 

  • 8/8

साल 2009 की एक स्टडी के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एल्बीनो का एक बड़ा समुदाय है और उन्हें लगातार नौकरियों में भेदभाव का सामना करना पड़ता है. हालांकि, सलीम अपनी आवाज और ट्रंप से मिलती-जुलती शक्ल होने के चलते लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement