Advertisement

ट्रेंडिंग

उफनते नाले से दोस्तों ने बाइक निकालने की लगाई शर्त, 10 रुपये के लिए खेल गए जान पर, वीडियो वायरल

योगितारा दूसरे
  • सतना,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • 1/6

मध्य प्रदेश के सतना जिले में महज 10 रुपये के लिए तीन दोस्त अपनी जान पर खेल गए. शर्त थी कि उफनते नाले के बीच से उन्हें बाइक निकालनी है. बिना जान की परवाह किए ये दोस्त खतरनाक खेल के लिए राजी हो गए. जैसे ही बाइक बीच नाले में पहुंची, तो तीनों के पसीने छूट गए. बाइक बुरी तरह फंस गई. पानी के तेज बहाव के साथ तीनों दोस्तों बुरी तरह छटपटाने लगे. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.

  • 2/6

सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र के पिपरिया में तीन दोस्तों के लिए 10 रुपए की शर्त जीतना किसी खतरे से कम नहीं था. 10 रुपए के लालच में दोस्तों ने बरसाती पानी से उफनते नाले को पार करने का खतरनाक फैसला लिया. बाइक लेकर तीनों दोस्त तेज बहाव के बीच घुस भी गए, मगर नाला पार नहीं कर सके. 

  • 3/6

शर्त थी कि पहाड़ी नाले में बने रपटे को पार करना है. बारिश के चलते पहाड़ी नाला उफान पर है और रपटे के 2 फीट ऊपर से पानी बह रहा है. इन हालातों में इस रपटे को पार कर पाना बेहद मुश्किल था, लेकिन शर्त लगाने के बाद तीनों दोस्त पीछे नहीं हटे. 

Advertisement
  • 4/6

युवकों का ये दल महोबा से मैहर दर्शन के लिए आया हुआ था. तभी इन दोस्तों में पहाड़ी नाले के तेज बहाव के बीच से बाइक निकालने की शर्त लग गई. बताया गया है कि बाइक जब बीच रपटे पर पहुंची, तो अचानक बंद हो गई. पानी का बहाव इतनी तेज था, कि तीनों दोस्तों के पैर लड़खड़ाने लगे.

  • 5/6

हालांकि तीनों दोस्तों ने खुद को बहुत संभालने का प्रयास किया, लेकिन बहाव इतनी तेज था, कि बाइक रपटने लगी. तीनों ही दोस्त पानी के तेज बहाव को बर्दाश्त नहीं कर सके. बाइक के साथ वे लोग बहते, उससे पहले ही उन्होंने बाइक को छोड़ दिया और खुद को बचाने के प्रयास में जुट गए. 

  • 6/6

तीनों दोस्तों खुद को संभालते हुए नाले से किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन करीब 80 हजार रुपये की बाइक पानी में बह गई. वहीं इस पूरी घटना का पास खड़े कुछ युवकों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement