Advertisement

ट्रेंडिंग

MP: रिसॉर्ट के अंदर घुसा बाघ, वहीं किया शिकार, 2 दिन से डाले है डेरा

रावेंद्र शुक्ला
  • उमर‍िया ,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • 1/5

मध्य प्रदेश के उमर‍िया ज‍िले में एक हैरान कर देने वाला मामला देखने में आया है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे एक निजी रिसोर्ट के अंदर बाघ आ धमका. बाघ ने रिसोर्ट के अंदर ही शिकार किया और वहीं कब्ज़ा जमा लिया.

  • 2/5

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर रेंज के मरदरी गांव में समोद सफारी लॉज नाम का एक रिसोर्ट है. रिसोर्ट से लगा हुआ ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व है. 
 

  • 3/5

कई बार घायल या बूढ़े हो चुके बाघ आसान शिकार के चलते रिहायशी इलाकों में आकर पालतू जानवरों का शिकार करते हैं. इस बार एक घायल बाघ ने जंगल से लगे इस रिसोर्ट के अंदर पहुंच कर पालतू जानवर का शिकार किया और 2 द‍िन से वहीं जमकर बैठ गया है.
 

Advertisement
  • 4/5

बाघ शिकार कर जब रिसोर्ट में बने कॉटेज के बरामदे में बैठा था तभी रिसोर्ट के कर्मचारियों की नज़र बाघ पर पड़ी और फिर टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को सूचना दी गई.

  • 5/5

टाइगर रिजर्व के उप संचालक स्वरूप दीक्षित ने बताया कि अधिकारियों ने बाघ पर नज़र बनाई हुई है और उसके खुद जंगल मे लौट जाने का इंतजार किया जा रहा हैं. लोगों की आवाजाही बंद कराकर निगरानी की जा रही है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement