जंगल के सबसे तेज शिकारी कहे जाने वाले टाइगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक्ट्रेस और वन्यजीव कार्यकर्ता दीया मिर्जा ने भी अपने ट्विटर से शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे, जिसमें दिखाया गया है कि एक हाथी को देखकर किस तरह टाइगर की हालत पतली हो गई. (फोटो/ Twitter)
वायरल हुए इस वीडियो में दिखाया गया है कि जंगल में दहशत फैलाने वाला टाइगर बीच रास्ते में बैठा हुआ है. इसी रास्ते से एक हाथी अपनी मस्त चाल चलते हुए आ रहा होता है. टाइगर की नजर तब तक उस पर नहीं पड़ी, जब तक वह उसके बहुत पास तक नहीं पहुंच गया. (फोटो/ Twitter)
जंगली हाथी बीच रास्ते पर आराम से बैठे टाइगर के बहुत पास आ गया. जैसे ही टाइगर पीछे की ओर पलटकर देखता है, तो उसकी नजर हाथी पर पड़ती है. वैसे ही टाइगर अचानक वहां से उठता है और तेजी से दौड़ लगाकर भाग खड़ा होता है. (फोटो/ Twitter)
हाथी के आगे जाने का रास्ता साफ हो जाता है, लेकिन टाइगर अचानक झाड़ियों में जिस तरह लापता हो जाता है, वो देखकर सभी हैरान हैं. इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों द्वारा देखा जा रहा है. (फोटो/ Twitter)
हाथी को देखकर टाइगर के दुम दबाकर भागने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे एक्ट्रेस और वन्यजीव कार्यकर्ता दीया मिर्जा ने ट्विटर पर शेयर किया है. (फोटो/ Twitter)
दीया मिर्जा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि "देखो, अंत में क्या होता है!" लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. (फोटो/ Twitter)
IFS अधिकारी परवीन कस्वां ने लिखा है कि "जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं 'हाथी जंगल का स्वामी होता है... कोई भी उसके खिलाफ खड़ा होकर मौका नहीं ले सकता है." (फोटो/ Twitter)
वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है कि "देखो दीया मेम टाइगर को भी डर लगता है." ट्विटर पर इस वीडियो को जमकर पसंद किया जा रहा है. (फोटो/ Twitter)