इंटरनेट और सोशल मीडिया के सहारे चर्चा में आने वाले तमाम ऐसे लोग हैं, जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. कुछ ऐसी ही कहानी खबाने लेम (Khabane Lame) की भी है. खास बात ये है कि ये शख्स अपने वीडियो में एक शब्द भी नहीं बोलता पर इसके एक्सप्रेशन्स और हाव-भाव ही लोगों के दिमाग में इतने रच-बस चुके हैं कि ये सोशल मीडिया पर सुपरस्टार बन चुका है.
21 साल के लेम पिछले साल तक एक फैक्ट्री वर्कर के तौर पर काम कर रहे थे. कोरोना काल के चलते दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह लेम को भी अपनी नौकरी गंवानी पड़ गई थी. न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ बातचीत में लेम ने कहा- मेरी जॉब चली गई थी तो शुरुआत में तो मुझे काफी धक्का लगा था लेकिन फिर मैं संभल गया.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे काफी टाइम फ्री मिलने लगा था तो मैंने इस टाइम का फायदा उठाने की सोची थी. मुझे अजीबोगरीब चीजों को लेकर रिएक्ट करना पसंद था और मैं दिन के कई घंटे टिकटॉक वीडियो बनाने में बिताने लगा था. मुझे इसका फायदा होने लगा और थोड़े समय बाद ही मेरे वीडियो वायरल होने लगे थे.
लेम के वीडियो वायरल होने के बाद उनकी फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ. आज लेम के टिकटॉक पर 100 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. लेम के कुछ फॉलोअर्स उन्हें मॉर्डन दौर का चार्ली चैपलिन भी कहते हैं क्योंकि चैपलिन की फिल्मों की तरह ही लेम भी अपने वीडियो में बोलते नहीं हैं.
लेम ने बताया कि उनकी सबसे ज्यादा फॉलोइंग साउथ अमेरिका और ब्राजील में है. लेम का कहना है कि वो अपनी वीडियो में कोई बात ना बोलते हुए भी एक तरह से ग्लोबल लैंग्वेज बोलता है. सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के साथ ही लेम को अब कई कंपनी से काम करने के ऑफर भी आ रहे हैं.
हालांकि फिलहाल लेम अपने आपको एक ब्रैंड के तौर पर स्थापित करने पर ही ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और किसी कंपनी में काम करने को लेकर उनकी दिलचस्पी नहीं है. लेम ने ये भी कहा कि वे अपने डिजिटल करियर के सहारे लोगों को एंटरटेन करना जारी रखेंगे.
लेम ने बताया कि अभी उनके करियर की शुरुआत ही हुई है और वे लाइफ में सेटल बिल्कुल महसूस नहीं कर रहे हैं. वे आने वाले दिनों में अपनी मां के लिए घर खरीदने की तैयारी भी कर रहे हैं. 21 साल के लेम यूं तो सेनेगल में पैदा हुए हैं लेकिन वे जब एक साल के थे तो इटली आ गए थे. लेम फिलहाल इटली के चिवासो शहर में रह रहे हैं.
गौरतलब है कि 100 मिलियन फॉलोअर्स के साथ लेम दूसरे सबसे सफल टिकटॉकर हैं. वही 17 साल के चार्ली डी एमेलो 120 मिलियन फॉलोअर्स के साथ दुनिया के सबसे फेमस टिकटॉकर हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेम की नेट वर्थ 20 करोड़ के आसपास है. (सभी फोटो क्रेडिट: Getty images)